NDTV Indian of the Year Awards: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पैरा एथलीट सुवर्णा राज को मिला स्पोर्ट्स परफ़ॉर्मेन्स ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड

NDTV Indian of the Year Awards 2023-24: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को स्पोर्ट्स परफ़ॉर्मेन्स ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NDTV Indian of the Year Awards 2023-24

NDTV Indian of the Year Awards 2023-24: NDTV 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड आज प्रदान किए जा रहे हैं. इसमें राजनीति, खेल, मनोरंजन, उद्योग सहित विभिन्‍न क्षेत्रों से जुड़ी उन हस्तियों को सम्‍मानित किया गया जिन्होंने देश के विकास में भी उल्‍लेखनीय योगदान दिया है. इस कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पैरा एथलीट सुवर्णा राज को स्पोर्ट्स परफ़ॉर्मेन्स ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड (Sports Performence of the Year Award) प्रदान किया गया. इस दौरान टीम का प्रतिनिधित्व शेफाली वर्मा, श्रीयंका पाटिल, स्नेह राणा, राधा यादव ने किया.

पैरा एथलीट सुवर्णा राज को भी स्पोर्ट्स परफ़ॉर्मेन्स ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होने कहा, जब हम बचपन में क्रिकेट देखते थे तो मेरे मन में ये आता था की हम सिर्फ सचिन जी या सहवाग को ही क्यों देखते थे. महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्यों नहीं. महिला सशक्तिकरण बहुत जरुरी है जिनकी शुरुआत इन महिला खिलाड़ियों ने की है. सोसाइटी में अभी भी महिला का योगदान बहुत कम है और उनके लिए चीज़े आसान नहीं हैं उन्हें आज भी अपने माता पिता से परमिशन लेकर बाहर जाना बहुत ही मुश्किल की बात होती है. हमारी ये महिला टीम भी आने वाले समय में बड़ा मुकाम हासिल करेंगी.

Advertisement

 इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस समारोह में शामिल होना सौभाग्‍य की बात है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पुरस्‍कृत लोग दूसरों के लिए प्रेरक होते हैं. इसके साथ ही उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि पिछले 10 सालों में सबको विकास का लाभ मिला है. उन्‍होंने कहा कि हमारा अमृत काल हमारा गौरव काल है. 

Featured Video Of The Day
Flight Bomb Threat: 95 विमानों को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, इससे कैसे निपटेगी सरकार?
Topics mentioned in this article