शार्दूल ठाकुर के इस बयान से फैंस में मची सनसनी, सोशल मीडिया पर आए ऐसे कॉमेंट्स

Eng vs Ind: दूसरे दिन शार्दूल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अप्रत्यक्ष रूप से कप्तान गिल को आड़े हाथ लिया, तो यह विषय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शार्दूल ठाकुर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शार्दूल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कम गेंदबाजी किए जाने को स्वीकार किया और इसका असर अपनी लय पर बताया
  • 'गेंदबाजी का फैसला पूरी तरह कप्तान शुभमन गिल के हाथ में होता है और वह उसे नियंत्रित करते हैं'
  • दूसरे दिन भारत की ओर से कुल 46 ओवर गेंदबाजी हुई जिसमें ठाकुर ने केवल पांच ओवर ही गेंदबाजी की थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Shardul Thakur target Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने जो बात कही, उसका असर सोशल मीडिया पर लगातार दिख रहा है. और उनके बयान को लेकर प्रशंसकों के बीच खासी चर्चा चल रही है. दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकुर ने स्वीकार किया उनका कम इस्तेमाल हुआ. और इस बाद ने उनकी लय पर असर डाला. साथ ही, ठाकुर ने यह भी कहा कि वह कितनी गेंदबाजी करते हैं, इसका फैसला पूरी तरह कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर निर्भर करता है. दरअसल दूसरे दिन भारत की ओर से 46 ओवर बॉलिंग की गई, लेकिन इसमें ठाकुर का योगदान सिर्फ 5 ही ओवरों का रहा. इसी सवाल पर शार्दूल ने दिन के खेल की समाप्ति पर कहा, 'मेरे गेंदबाजी का फैसला कप्तान गिल पर निर्भर करता है. गेंदबाजी देना कप्तान का फैसला होता है. यह मेरे हाथ में नहीं है और कप्तान यह तय करता है कि किससे कब गेंदबाजी करानी है.' ठाकुर ने कहा, 'वह दो ओवर गेंदबाजी और कर सकते थे, लेकिन यह कप्तान का निर्णय है. कम ओवरों के साथ लय हासिल करना मुश्किल होता है, लेकिन मैंने पूरी कोशिश की और अपने अनुभव का इस्तेमाल किया.' बहरहाल, ठाकुर का यह बयान फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया और इस पर तमाम प्रशंसक अपनी राय रख रहे हैं. निश्चित रूप से बात तो गिल तक पहुंची ही होगी. लेकिन अब फैंस का नजरिया इस कमेंट से देख और समझ सकते हैं

यह प्रशंसक ड्रेसिंग रूम के माहौल की तरफ उंगली उठा रहा है. इनका कहना है कि ठाकुर और सम्मान के हकदार हैं

Advertisement
Advertisement

जब दिल को ठेस पहुंचेगी, तो बात भी फिर दिल से निकलेगी ही. कुछ ऐसा ही ठाकुर के साथ हुआ है

Advertisement

दूसरे दिन ठाकुर ने शिकायत की, तो तीसरे दिन उन्हें कप्तान ने पहला ओवर पहला ओवर थमाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: 'LOVE जेहाद' की 3 मुजाहिदा LIVE! धर्मांतरण की खुली साज़िश | EXCLUSIVE