शेन वॉटसन के नाम दर्ज है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शर्मनाक रिकॉर्ड, सनथ जयसूर्या भी लिस्ट में शामिल

Shane Watson Has A Shameful Record In ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में सर्वाधिक बार 'डक' होने का शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन के नाम दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shane Watson

Shane Watson Has A Shameful Record In ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 के आगाज में गिनती के महज चंद दिन शेष रह गए हैं. दुनिया भर के फैंस आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. चैंपियंस ट्राफी 2025 के शुरू होने से पहले बात करें यहां के कुछ अनोखे रिकॉर्ड के बारे में तो एक ऐसा ही अनचाहा शमर्नाक रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन के नाम दर्ज है. वह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक बार 'डक' होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर चार खिलाड़ियों का नाम आता है. ये चारो खिलाड़ी हबीबुल बशर, नाथन एस्टल, शोएब मलिक और सनथ जयसूर्या हैं.  टूर्नामेंट में ये चारो खिलाड़ी क्रमशः तीन-तीन बार डक हुए हैं. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार 'डक' होने वाले खिलाड़ी 

4 डक - शेन वॉटसन - ऑस्ट्रेलिया
3 डक - हबीबुल बशर - बांग्लादेश
3 डक - नाथन एस्टल - न्यूजीलैंड
3 डक - शोएब मलिक - पाकिस्तान
3 डक - सनथ जयसूर्या - श्रीलंका

Advertisement

15 पारियों में चार बार डक हुए शेन वॉटसन

शेन वॉटसन अपने क्रिकेट करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के 15 पारियों में बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे. इस दौरान 11 पारियों में तो उनके बल्ले से रन निकला. मगर चार पारियों में वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. 

Advertisement

वॉटसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें शेन वॉटसन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर कुल 307 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 334 पारियों में 10950 रन निकले. वॉटसन के नाम इंटरनेशनल लेवल पर 14 शतक और 67 अर्धशतक दर्ज है. 

वॉटसन ने टेस्ट की 109 पारियों में 35.2 की औसत से 3731, वनडे की 169 पारियों में 40.54 की औसत से 6365 और टी20 की 56 पारियों में 29.24 की औसत से 1006 रन बनाए. 

वॉटसन का गेंदबाजी करियर 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट की 93 पारियों में 33.68 की औसत से 75, वनडे की 163 पारियों में 31.8 की औसत से 168 और टी20 की 49 पारियों में 24.73 की औसत से 48 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ यह रिकी पोंटिंग, कौन है आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सबसे महान बल्लेबाज?

Featured Video Of The Day
Ranveer से Samay तक Influencers कैसे सोशल मीडिया को एंटी सोशल बना रहे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article