दिग्गज स्पिनर शेन वॉ़र्न नहीं रहे, रोहित शर्मा बोले- अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है.'

दुनिया के महान स्पिनर शेन वार्न  (Shane Warne) के निधन से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान और शौक में हैं. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसपर रिएक्ट किया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट

दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉ़र्न (Shane Warne) के निधन से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान और शौक में हैं. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसपर रिएक्ट किया है. रोहित ने ट्वीट कर अपनी हैरानगी जाहिर की है. रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा. 'मैं वास्तव में यहाँ शब्दों के लिए खो गया हूँ, यह अत्यंत दुखद है, हमारे खेल के एक परम दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है. RIP शेन वॉ़र्न….अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है.'

महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, सहवाग, शोएब अख्तर को नहीं हो रहा यकीन

वॉर्न का करियर बेहद ही करिश्माई रहा है. उन्होंने 145 टेस्ट, 194 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे फॉर्मेट में कुल 293 विकेट लिए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

IND vs SL, 1st Test: ऐतिहासिक मुकाबले में कुछ इस तरह अंबुलदेनिया के जाल में फंसे किंग कोहली, देखें Video

Advertisement

बता दें कि भले ही वॉर्न की फिरकी के सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज पवेलियन की राह देखने लगते थे लेकिन सचिन तेंदुलकर के खिलाफ उनकी गेंदबाजी औसत नजर आती थी. यही कारण था कि वार्न ने अपने इंटरव्यू में कई दफा कहा था कि सपने में सचिन के छक्के उनके सिर के ऊपर से जाते हुए दिखाई पड़ते थे. 

Advertisement

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India
Topics mentioned in this article