दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉ़र्न (Shane Warne) के निधन से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान और शौक में हैं. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसपर रिएक्ट किया है. रोहित ने ट्वीट कर अपनी हैरानगी जाहिर की है. रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा. 'मैं वास्तव में यहाँ शब्दों के लिए खो गया हूँ, यह अत्यंत दुखद है, हमारे खेल के एक परम दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है. RIP शेन वॉ़र्न….अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है.'
महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, सहवाग, शोएब अख्तर को नहीं हो रहा यकीन
वॉर्न का करियर बेहद ही करिश्माई रहा है. उन्होंने 145 टेस्ट, 194 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे फॉर्मेट में कुल 293 विकेट लिए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं.
बता दें कि भले ही वॉर्न की फिरकी के सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज पवेलियन की राह देखने लगते थे लेकिन सचिन तेंदुलकर के खिलाफ उनकी गेंदबाजी औसत नजर आती थी. यही कारण था कि वार्न ने अपने इंटरव्यू में कई दफा कहा था कि सपने में सचिन के छक्के उनके सिर के ऊपर से जाते हुए दिखाई पड़ते थे.
विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.