WI vs AUS 1st Test: डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज गेंदबाज़ ने पहली गेंद पर स्मिथ का विकेट लेकर 85 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

Aus vs WI 1st Test: जोसेफ टायरेल जॉनसन के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे वेस्टइंडीज क्रिकेटर बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Shamar Joseph WI vs AUS 1st Test

Shamar Joseph AUS vs PAK: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph Debut vs AUS) ने बुधवार को एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ को अपनी पहली ही गेंद पर आउट कर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. एक परी कथा कहानी जोसेफ का इंतजार कर रही थी क्योंकि उसने नौवां ओवर फेंकने के लिए लाल गेंद अपने हाथ में ली थी और नए पदोन्नत स्मिथ ने उसके खिलाफ स्ट्राइक ली थी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर स्मिथ (Shamar Joseph take Steve Smith Wicket) को अच्छी लेंथ की गेंद फेंककर आउट कर दिया, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज की ओर घूम रही थी.

स्मिथ (12) अपने खेलने की सामान्य शैली के साथ विकेट के पार आए, लेकिन उन्हें एक मोटा बाहरी किनारा मिला जो तीसरी स्लिप पर क्षेत्ररक्षक के पास पहुंच गया. गुयाना के छोटे से गांव बाराकारा के रहने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले ही टेस्ट में केमार रोच के साथ 55 रन की साझेदारी कर छाप छोड़ दी थी. उन्होंने 36 रन बनाकर वेस्टइंडीज का स्कोर 188 रन तक पहुंचाया.

जोसेफ टायरेल जॉनसन के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे वेस्टइंडीज क्रिकेटर बन गए. जॉनसन ने 1939 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. कुल मिलाकर, वह पुरुषों के टेस्ट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज हैं. उन्होंने मार्नस लाबुशेन को 10(25) रन पर आउट करके वेस्टइंडीज के लिए दूसरा विकेट भी लिया. जोसेफ ने दिन का अंत 6 ओवरों में 2/18 के आंकड़े के साथ किया.

इससे पहले सत्र में वेस्टइंडीज बोर्ड पर 188 रन बनाने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. कमिंस का निर्णय गलत नहीं हुआ और उन्हें लंबे प्रारूप के मैच के शुरुआती चरण से ड्राइविंग सीट पर बैठने में मदद मिली. किर्क मैकेंजी ने साहस दिखाया और 94 गेंदों में 50 रन बनाए लेकिन जोश हेज़लवुड के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे. कमिंस और हेज़लवुड ने तूफान मचा दिया,

Featured Video Of The Day
Maharashtra में 15 August के मौके पर क्यों हुई Mutton Politics? AIMIM-NCP ने की Non-Veg Party
Topics mentioned in this article