SL vs BAN T20: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका दिया है. शाकिब टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास (T20 World Cup) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने अपने नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है. टी-20 वर्ल्ड कप में शाकिब से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम था. अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 39 विकेट लिए थे. अब शाकिब ने शाहिद अफरीदी के आंकड़ें को पार कर लिया है. शाकिब ने लसिथ मलिंगा, सईद अजमल जैसे दिग्गजों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी गेंदबाज ने 40 से ज्यादा विकेट नहीं लिए थे. शाकिब ने ऐसा करके खुद महान ऑलराउंडर के श्रेणियों में पहुंचा दिया है.
शाकिब टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं बांग्लादेश की ओर से इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. इसके अलावा शाकिब टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.
शाकिब इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. शाकिब अल हसन ने बतौर ऑलराउंडर अपने परफॉर्मेंस से करिश्मा कर दिखाया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में शाकिब बांग्लादेश टीम के 'एक्स' फैक्टर हैं.
VIDEO: कौन-सी चार टीमें T20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 से सेमीफाइनल तक का सफर करेंगी तय?.