शाकिब अल हसन का धमाका, वनडे में ऐसा कर रचा इतिहास, सबसे तेज किया यह कारनामा

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने करियर में एक और कमाल कर दिखाया है. शाकिब अब वनडे में 7000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के केवल दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shakib Al Hasan का धमाका

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने करियर में एक और कमाल कर दिखाया है. शाकिब अब वनडे में 7000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के केवल दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. यही नहीं शाकिब वनडे में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं. बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन तमिम इकबाल ने बनाया है. तमिम ने 8146 रन वनडे में बनाए हैं. वहीं, शाकिब वनडे में 9 शतक लगा चुके हैं. 

शतक से चूके शाकिब
आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शाकिब 89 गेंद पर 93 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में शाकिब ने 9 चौके लगाए. शाकिब ने 104.49 के औसत के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. (BAN vs IRE 1st ODI)

ऐसा करने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर
वनडे क्रिकेट में शाकिब के नाम 300 विकेट भी दर्ज है. वो अब वनडे में 300 विकेट और 7000 रन बनाने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर हैं. यही नहीं शाकिब ऐसा डबल धमाका करने वाले सबसे तेज क्रिकेटर भी हैं. शाकिब से पहले वनडे में ऐसा कारनामा सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी ने किया था. अब शाकिब ने सबसे तेज ऐसा डबल धमाका कर इतिहास रच दिया है. 

सबसे कम मैच में 7000 रन, 300 विकेट का डबल धमाका करने वाले क्रिकेटर (ODI)
शाकिब अल हसन -228 मैच
शाहिद अफरीदी- 398 मैच 
सनथ जयसूर्या- 445 मैच

--- ये भी पढ़ें ---

* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, 
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?
Topics mentioned in this article