क्रिस गेल का अब टूट जाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड! ब्रायन लारा को भी होगा नुकसान, शाई होप ने कर दी है शुरुआत

Shai Hope Created History: शाई होप ने इतिहास रच दिया है. वह वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shai Hope

Shai Hope Created History: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शाई होप ने इतिहास रच दिया है. वह वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने यह खास उपलब्धि 2 नवंबर को एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में हासिल की है. यहां उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 117 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वनडे में उनके शतकों की कुल संख्या 17 हो गई है. यही नहीं उन्होंने पूर्व क्रिकेटर डेसमंड हेन्स की बराबरी भी कर ली है. जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 237 पारियों में 17 शतक लगाने का कारनामा किया था. 

क्रिस गेल के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का खास कारनामा पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने 1999 से 2019 के बीच 298 मैच खेले हुए 291 पारियों में 25 शतक लगाए हैं. 

क्रिस गेल के बाद दूसरे स्थान पर पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम आता है. लारा ने कैरेबियन टीम के लिए 1990 से 2007 के बीच कुल 295 वनडे मैच खेले. इस बीच उनके बल्ले से 285 पारियों में 19 शतक निकले. 

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर अब डेसमंड हेन्स के साथ शाई होप पहुंच गई हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से अबतक 17-17 शतक आए हैं. होप जिसे तरह से मौजूदा समय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वह तीनो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- ''मुझे कभी भी कॉल कर सकते हैं'', डेविड वॉर्नर का बेबाक जवाब, अगर बुरी लगती है बात तो...

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon |Bangladesh Violence: सड़कों पर जनसैलाब..कहीं आग कहीं उबाल
Topics mentioned in this article