TNPL 2021 में शाहरूख खान का दिखा शाही अंदाज, गेंदबाज को जमकर कूटा, 5 छक्के लगाकर दिलाई जीत- Video

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League 2021) का जलवा भी अपने चरम पर है. टीएनपीएल 2021 के 13वें मैच में लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) टीम की ओर से खेलने वाले शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने तूफानी पारी खेली और केवल 30 गेंद पर 58 रन बनाने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टीएनपीएल में शाहरूख खान की बल्लेबाजी का जलवा

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League 2021) का जलवा भी अपने चरम पर है. टीएनपीएल 2021 के 13वें मैच में लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) टीम की ओर से खेलने वाले शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने तूफानी पारी खेली और केवल 30 गेंद पर 58 रन बनाने में सफल रहे. शाहरूख ने नाबाद रहते हुए 58 रन की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले, शाहरूख ने 2 चौके और 5 छक्के जमाए. शाहरूख खान की पारी के दम पर भी उनकी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बना पाने में सफल रही. मदुरै पैंथर्स की टीम को इस मैच में 19 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा. शाहरूख की तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.  

विकेट लेते ही Rahul Chahar ने भड़कते हुए मनाया जश्न, श्रीलंकाई बल्लेबाज के जवाब ने जीत लिया दिल- Video

हालांकि मैच में साईं सुदर्शन ने भी कमाल की पारी खेली और 52 गेंद पर 61 रन बना पाने में सफल रहे थे. लेकिन आखिरी समय में तेज पारी खेलकर शाहरूख ने महफिल लूट ली और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. 

Advertisement

आखिरी ओवरों में शाहरूख ने बल्ले से दिखाया शाही अंदाज
मैच में आखिरी ओवरों में शाहरुख और अभिषेक तंवर अपनी टीम के लिए विस्फोटक पारी खेली जिसमें मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. आखिरी चार ओवर में कोवई की टीम ने 43 रन बनाए जिसने मैच में सारा फर्क ही पैदा कर दिया. शाहरूख के अलावा अभिषेक ने 10 गेंद पर 3 छक्के जमाते हुए 22 रन जड़े. दूसरी ओर मदुरई की टीम केवल 158 रन तक ही पहुंच पाई और यह मैच शाहरूख की कप्तानी वाली टीम जीतने में सफल हो गई है. 

Advertisement

SL vs IND 2nd T20I: भुवनेश्वर कुमार का धमाल, T20I में बना दिया कमाल का रिकॉ़र्ड, ऐसा पहली बार हुआ

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स ने खरीदा है शाहरूख को
शाहरूख खान को आईपीएल में पंजाब की टीम ने खरीदा है. वैसे, आईपीएल 201 में शाहरूख का जलवा ज्यादा देखने को नहीं मिला है. शाहरूख ने अबतक आईपीएल में 8 मैच खेलकर 107 रन बनाए हैं. वैसे, आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होना है. ऐसे में उम्मीद है कि बाकी बचे मैचों में शाहरूख का तूफान देखने को मिलेगा.x

Featured Video Of The Day
Trump on US student Visa: हार्वर्ड पर ट्रंप के एक्शन से भारतीय छात्रों पर कितना असर? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article