"कोहली खेलते हैं तो किंग खान देखते हैं.", विराट की बल्लेबाजी देख ऐसे खुश हो रहे थे शाहरुख, तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Shahrukh Khan Virat Kohli: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रोहित शर्मा फाइनल में एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और 47 रन बनाकर आउट हुए. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
World Cup Final: विराट कोहली की बल्लेबाजी देख गदगद हुए किंग खान

Shahrukh Khan Virat Kohli: वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli)  शतक नहीं लगा पाए लेकिन अपनी अर्धशतकीय पारी से फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे. हालांकि कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए .कोहली ने 63 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. बता दें कि आज अहमदाबाद में फाइनल मैच को देखने के लिए किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. ऐसे में केकेआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "जब किंग कोहली खेलते हैं तो किंग खान देखते हैं."किंग कोहली और किंग खान के फैन्स इस तस्वीर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 11 मैच में कुल 745 रन बनाए. वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन कोहली 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.  बता दें कि कोहली ने अपने वनडे करियर में 72वां अर्दशतक पूरा किया.

Advertisement

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम किए. वनडे वर्ल्ड कप में कोहली का यह लगातार पांचवां 50+ स्कोर है. इसके अलावा विराट कोहली  वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक और फाइनल में अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने माइक ब्रियरली (1979), डेविड बून (1987), जावेद मियांदाद (1992), अरविंदा डी सिल्वा (1996), ग्रांट इलियट (2015) और स्टीव स्मिथ (2015) की बराबरी कर ली है. 

Advertisement

इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रोहित शर्मा फाइनल में एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और 47 रन बनाकर आउट हुए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, देखिए EXCLUSIVE Video