"दामाद जैसा है.." विराट कोहली को लेकर पूछे गए सवाल पर शाहरुख खान के जवाब ने लूटी महफिल

Shahrukh Khan reaction viral on Virat Kohli, शाहरुख खान ने कोहली को लेकर जो कमेंट किया है उसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Kohli vs Shahrukh Khan, शाहरूख ने कमेंट ने लूटी महफिल

Shahrukh Khan on Virat Kohli: किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सेंस ऑफ ह्यूमर से फैन्स का दिल जीतते रहते हैं. फैन्स द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब जिस अंदाज में शाहरुख देते हैं वह सोशल मीडिया पर बवाल मचा देता है. अब इस बार शाहरुख ने फैन्स के साथ सवाल-जवाब के दौरान विराट कोहली (SRK on Virat Kohli) के ऊपर पूथे गए सवाल का ऐसा जवाब दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, एक फैन ने शाहरुख से कहा कि,  'विराट कोहली के बारे में कुछ कह दीजिए, हर दिन हमें फैंस की जंग देखने को मिल जाती है." इसपर किंग खान ने रिएक्ट किया और जो जवाब दिया उसने महफिल ही लूट ली. किंग खान ने लिखा, "मैं विराट कोहली से बहुत प्यार करता हूं, वो मेरा अपना है, मैं हमेशा उसकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करता हूं, भाई दामाद जैसा है हमारा.' शाहरुख के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैन्स लगातार रिएक्ट कर कमेंट कर रहे हैं.  वहीं, शाहरुख ने बातचीत के दौरान भारतीय टीम को विश्व कप के लिए बधाई भी दी.

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

बता दें कि हाल के समय में शाहरुख खान की नई फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जवान फिल्म 1000 करोड़ रुपये कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली अब विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

Advertisement

विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. बता दें कि विश्व कप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही है. हालांकि तीसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

तीसरे वनडे में कोहली 56  रन बनाकर आउट हुए. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में 66 रन से हरा दिया. मैच में ऑस्ट्रेलियाई पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jaisalmer और Barmer में सीजफायर एलान के बाद कैसा है माहौल ? Operation Sindoor
Topics mentioned in this article