''कभी-कभार उनका'', गौतम गंभीर बने हेड कोच तो शाहिद अफरीदी ने कही अपने दिल की बात

Shahid Afridi Reacts on Gautam Gambhir: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shahid Afridi Reacts on Gautam Gambhir: भारतीय टीम को अपना अगला मुख्य कोच मिल गया है. यह कोई और नहीं बल्कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को विजेता बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद लोग लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी गंभीर को बधाई दी है. 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान अफरीदी से जब गंभीर की नियुक्ति के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ''मेरे हिसाब से उनके (गौतम गंभीर) लिए बहुत बड़ा एक नया मौका है. अब ये उनपर निर्भर करता है कि मिले मौके को वो किस तरह से भुनाते हैं. कभी-कभार उनका इंटरव्यू सुनने को मिल जाता है. वो काफी सकारत्मक बातें करते हैं.''

बता दें दोनों खिलाड़ी जब अपनी-अपनी टीमों के लिए मैदान में उतरते थे तब इनके रिश्ते कुछ खास नहीं हुआ करते थे. मैदान में हुई इनकी लड़ाइयां काफी मशहूर हैं. कुछ दिन पहले तक ये दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को नहीं पंसद करते थे और इनकी नोकझोंक की खबरें सामने आती रहती थीं.

हालांकि, मौजूदा समय में अब यह दोनों खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त हैं. अफरीदी को अक्सर गौतम गंभीर की सराहना करते हुए देखा जा सकता है. जबकि गंभीर भी अब विपक्षी खिलाड़ी को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं. 

शाहिद अफरीदी ही नहीं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी गंभीर के हेड कोच बनने से काफी प्रसन्न हैं. उनका कहना है कि गंभीर के दोबारा टीम इंडिया के साथ जुड़ने पर ब्लू टीम में आक्रामकता आएगी. 

यह भी पढ़ें- Report: बीसीसीआई ने ठुकराई गंभीर की बड़ी मांग, बॉलिंग कोच बनने की रेस में यह 2 दिग्गज हुए शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP में Political Future के सवाल पर बोले यूपी के CM Yogi Adityanath...कहा वो सिर्फ एक योगी हैं