Shahid Afridi big Statement on Indian team: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी (India Win the Champions Trophy 2025) जीतने पर रिएक्ट किया है. अफरीदी ने भारतीय टीम को एक मैच विजेता टीम करार दिया है. बता दें किच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी पाई. भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने रिएक्ट किया और कहा कि, भारतीय टीम जीत की हकदार थी. अफरीदी ने आगे ये भी कहा कि, "भारतीय टीम के घरेलू ढांचे में किए गए निवेश और सही टीम चुनने में चयन समिति द्वारा किए गए 'शानदार काम' के कारण टूर्नामेंट जीतने की हकदार थी."
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, "टीम संतुलित चुनना, उनकी जीत के पीछे एक बड़ा कारण है , मैं यह जानता हूं क्योंकि मैंने दुबई में खेला है, हम स्पिनरों के साथ आक्रमण करते थे, यहां स्पिनरों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उनके टीम का चयन बहुत अच्छा था. यदि आप सलामी बल्लेबाजों से लेकर मध्यक्रम, ऑलराउंडरों, स्पिनरों और तेज़ गेंदबाजों तक भारत की टीम को देखें - तो मैं कहूंगा कि यह टीम विश्व 11 को भी हरा देती"
मैच की बात करें तो भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार 76 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.