''जीत का हकदार...'', शाहीन अफरीदी ने बताया कौन था टी20 वर्ल्ड कप जितने का हकदार, कप्तानी पर भी तोड़ी चुप्पी

Shaheen Shah Afridi Gives Verdict: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय टीम की खूब तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaheen Shah Afridi

Shaheen Shah Afridi Gives Verdict: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय टीम की खूब तारीफ की है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केनिंग्सटन ओवल में खेला गया था. यहां टीम इंडिया विपक्षी टीम को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी. टूर्नामेंट की जो सबसे खास बात रही वह यह थी कि रोहित एंड कंपनी पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही. लोग चरण में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था. यहां पाकिस्तानी गेंदबाजों के उम्दा गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम यह मुकाबला 6 रन से अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. 

अब जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता बन चुकी है तो पाकिस्तानी स्टार ने बड़ा बयान दिया है. लंदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान फाइनल के बारे में बातचीत करते हुए शाहीन अफरीदी ने कहा, ''मैंने मैच देखा और उसका लुत्फ उठाया. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया. मैच के दिन जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से संभालती है. वह जीत जाती है. भारत ने अच्छी क्रिकेट खेली और वह जीत का हकदार थी.''

बता दें वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफरीदी को ग्रीन टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि, उनकी अगुवाई में पाकिस्तानी टीम की शुरुआती असफलताओं को देखते हुए उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. अहम टूर्नामेंट से कप्तानी छीने जानें के बावजूद उन्होंने टीम के बारे में सकारात्मक बातें कही है. 

Advertisement

अफरीदी ने पाकिस्तान के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा है, "विश्व कप में मजबूत टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं. ये एक प्रक्रिया से गुजरने के बाद आती है. मुझे लगता है कि हमें कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत है और अगर हम कड़ी मेहनत करते हैं तो परिणाम हमारे पक्ष में होंगे.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''सारे नमूने...'' मखमल के गद्दे पर बंदर की तरह गुलाटी मार मारकर फील्डिंग सीख रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagjit Singh Dallewal: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की अपील पर खत्म की भूख हड़ताल | Breaking News