शाहीन अफरीदी समेत 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया जुर्माना, वजह जान हो जाएंगे हैरान

ICC Fines 3 Pakistani Players: पिछले मुकाबले में शाहीन अफरीदी समेत तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के खिलाफ तीखी नोकझोंक की थी. जिसके लिए आईसीसी ने उनके ऊपर जुर्माना लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shaheen Afridi

ICC Fines 3 Pakistani Players: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी ट्राई सीरीज का एक महत्वपूर्ण मुकाबला बीते कल (12 फरवरी 2025) कराची में खेला गया. जहां पाकिस्तान की टीम छह विकेट के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से मैदान में कुछ तीखी नोकझोंक देखने को मिली. जिसपर आईसीसी ने अब कड़ा रुख अपनाया है. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी समेत तीन खिलाड़ियों के ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी ने अफरीदी पर उनके मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है. क्योंकि उन्होंने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जानबूझकर मैथ्यू ब्रीट्जके के रन लेने में रुकावट पैदा की थी. इस दौरान टक्कर की वजह से उनके बीच बहस भी हो गई थी. 

अफरीदी के अलावा उनके साथी खिलाड़ी सऊद शकील और दूसरे खिलाड़ी की जगह क्षेत्ररक्षण करने आए कामरान गुलाम पर भी मैच फीस का 10%-10% जुर्माना लगाया गया है. 

इन दोनों बल्लेबाजों ने 29वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के रन आउट होने के बाद उनके काफी करीब जाकर गलत तरीके से जश्न मनाया था.

यही नहीं आईसीसी की तरफ से इन तीनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है. आईसीसी ने बताया है कि तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है और सजा को स्वीकार कर लिया है.

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो कराची में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 353 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तानी टीम ने एक ओवर शेष रहते 49 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

मैच के दौरान कैप्टन मोहम्मद रिजवान (नाबाद 122) और सलमान आगा (134) का बल्ला खूब चला. दोनों बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब रहे. जिसके बदौलत पाकिस्तान की टीम पहली बार वनडे में 353 रनों के बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब रही. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- रजत पाटीदार ऐसे ही नहीं बन गए RCB के कप्तान, IPL से लेकर घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन, उनके खेल का दे रहे हैं जवाब

Featured Video Of The Day
BPSC Paper Leak Case में Khan Sir का बड़ा खुलासा, कहा- Nawada और Gaya के ट्रेजरी से पेपर गायब थे...
Topics mentioned in this article