शाहीन या बुमराह, किसकी यॉर्कर है सबसे ज्यादा खतरनाक? पूर्व पाक दिग्गज मोहम्मद यूसुफ के जवाब ने लूटी महफिल

Shaheen Afridi Vs Jasprit Bumrah', वर्तमान क्रिकेट में शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह दिग्गज तेज गेंदबाज हैं. दोनों गेंदबाजों के द्वारा फेंकी जाने वाली यॉर्कर खतरनाक मानी जाती है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Yousuf

Shaheen Afridi  Vs Jaspreet Bumrah:  पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने एक मुश्किल सवाल का जवाब दिया है जो अब फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. वर्तमान क्रिकेट में शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह दिग्गज तेज गेंदबाज हैं. दोनों गेंदबाजों के द्वारा फेंकी जाने वाली यॉर्कर खतरनाक मानी जाती है. बल्लेबाज इन गेंदबाजों के यॉर्कर का सामना करने से कतराते हैं. वहीं, अब मोहम्मद यूसुफ से दोनों गेंदबाजों को लेकर एक सवाल किया गया है और पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज ने जिस अंदाज में जवाब दिया है, उसने फैन्स का दिल जीत लिया है.

पाकिस्तान के एक यू-ट्यूब चैनल पर यूसुफ से सवाल किया गया कि, जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में से आपको किसकी यॉर्कर सबसे ज्यादा खतरनाक है, इस सवाल पर यूसुफ रिएक्ट करते हैं और जवाब देते हैं. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ सवाल सुनकर थोड़े शांत रहते हैं और फिर कहते हैं दोनों के य़ॉर्कर खतरनाक हैं. मैं दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकता हूं. दोनों के यॉर्कर अच्छे है, इसलिए मैं इनमें से किसी एक को नहीं चून सकता हूं."

इसके अलावा मोहम्मद यूसुफ ने सचिन तेंदुलकर और इंजमाम उल हक में बेहतर कौन बल्लेबाज था. इस सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दे पाए.  यूसुफ ने इस सवाल पर सीधे तौर पर कहा कि, दोनों बल्लेबाज बेहतर थे. इनमें से किसी एक का नाम नहीं लिया जा सकता है. 

Advertisement

Advertisement

मोहम्मद यूसुफ की बात करें तो इस पूर्व बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए काफी रन बनाए हैं मोहम्मद यूसुफ ने साल 1998 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. यूसुफ ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले जिसमें उनके नाम 7530 रन दर्ज हैं. यूसुफ ने टेस्ट में 24 शतक और 33 अर्धशतक जमाए थे. वहीं वनडे में 288 मैच खेलकर 9720 रन बनाने में सफल रहे  थे. वनडे में यूसुफ के नाम 15 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Bihar यात्रा पर Acharya Pramod का बयान, Congress को बचाने के लिए दिया सुझाव