Shaheen Afridi, Fortune Barishal vs Sylhet Strikers: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 का 12वां मुकाबला आज (सात जनवरी) फॉर्च्यून बरिशल और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच सिलहट स्थित सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तानी स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी फॉर्च्यून बरिशल की तरफ से शिरकत कर रहे हैं. इस मुकाबले में बरिशल की टीम को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन गेंदबाजी में वह कुछ खास प्रभावी नहीं साबित हुए. यही नहीं मैच के दौरान जब विपक्षी टीम के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने उनके ओवरों में चौकों की बरसात की तो एक पल के लिए वह अपनी ही साथी खिलाड़ी के ऊपर तमतमा गए.
दरअसल, यह वाक्या फॉर्च्यून बरिशल की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. कप्तान तमीम इकबाल ने काफी उम्मीदों के साथ पारी का दूसरा ओवर शाहीन अफरीदी को थमाया. मगर वह अपनी अनियंत्रित गेंदबाजी के बदौलत तीन चौके खा बैठे. विपक्षी टीम के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने उनके इस ओवर की पहली गेंद को स्लीप के ऊपर से चौका के लिए भेजा.
हालांकि दूसरी गेंद पर शाहीन वापसी करने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने कॉर्नवाल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू का जोरदार तरीके से अपील भी किया. मगर वह आउट होने से बाल-बाल बच गए. तीसरी गेंद फुल टॉस रही. जिसपर कॉर्नवाल ने प्लेस करते हुए ऑफ साइड में खूबसूरत चौका लगाया. दो चौके खाने के बाद निराश शाहीन ने चौथी गेंद ऑफ साइड में फेंकी. जहां कॉर्नवाल ने गेंद को लेग साइड में खेला. यहां मुशफिकुर रहीम के पास गेंद को रोकने का पूरा मौका था, लेकिन वह यहां विफल रहे. जिसके बाद शाहीन अफरीदी निराश हो गए. इस दौरान उनके चेहरे पर निराशा की भाव को पूरी तरह से देखा गया.
बात करें मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में तो वह अपनी टीम फॉर्च्यून बरिशल की तरफ से सिलहट स्ट्राइकर्स के खिलाफ सबसे महंगे गेंदबाज रहे. टीम के लिए उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.00 की इकोनॉमी से से 40 रन खर्च करते हुए महज एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार आर कॉर्नवाल बने. कैरेबियन बल्लेबाज को उन्होंने 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर महमूदुल्लाह रियाद के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- केप टाउन में हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर लगा जुर्माना, ICC ने 5 अंक भी काटे, वजह जान हो जाएंगे हैरान