पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी के सामने घुटनों पर आए एरोन फिंच, कुछ नहीं आया समझ में, देखिए VIDEO

शाहीन शाह अफरीदी ने इस मैच में अपने 10 ओवरों में कुल 63 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.  हालांकि बाद में पाकिस्तान ने भी शानदार बल्लेबाजी की और इमाम उल हक और बाबर आजम ने शानदार शतक लगाए

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शाहीन अफरीदी ने इस मैच में चार विकेट लिए
नई दिल्ली:

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार शुरुआत की. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला वैसे को पाकिस्तान के लिए बाद में ठीक साबित नहीं हुआ लेकिन शाहीन अफरीदी  ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) को पहली गेंद पर शून्य पर आउट कर कुछ देर के लिए पाकिस्तान के इस फसले को सही साबित कर दिया था. 

यह पढ़ें- नहीं बदला माही का अंदाज, आज मैदान पर आते ही धोनी एक बार फिर जीत लिया फैंस का दिल

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 348 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैकडरमोट ने शानदार शतकीय पारी खेली. पहले ही ओवर में जब शाहीन शाह (Shaheen Afridi) अफरीदी और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच  जब आमने सामने आए तो नजारा देखने लायक था.  पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी ने फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. गेंद फिंच के सामने के पैर में लगी और अंपायर ने अपनी उंगली उठाने में कोई देरी नहीं की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- LSG vs CSK: आखिरकार धोनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानिए कौन हैं शीर्ष 5 भारतीय बल्लेबाज

Advertisement

शाहीन शाह अफरीदी ने इस मैच में अपने 10 ओवरों में कुल 63 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.  हालांकि बाद में पाकिस्तान ने भी शानदार बल्लेबाजी की और इमाम उल हक और बाबर आजम ने शानदार शतक लगाए. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़ | NDTV Explainer | Pakistan