''वे कुछ छक्के जड़ने के लिए'', किस सुधार की बात कर रही हैं शेफाली? बांग्लादेश के खिलाफ 'सेमी फाइनल' मुकाबला आज

Shafali Verma Big Statement: भारतीय महिला टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ 'सेमी फाइनल' मुकाबले से पूर्व बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
S

Shafali Verma Big Statement: महिला एशिया कप 2024 के पहले 'सेमी फाइनल' मुकाबले में आज (26 जुलाई) भारतीय महिला टीम की भिड़ंत बांग्लादेश महिला टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दोपहर 2 बजे से दांबुला स्थित रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का जारी टूर्नामेंट में अबतक सराहनीय प्रदर्शन रहा है. उम्मीद है आज वह बांग्लादेशी टीम को शिकस्त देते हुए फाइनल का टिकट आसानी से प्राप्त कर लेगी. 

टूर्नामेंट में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अहम मुकाबले से पूर्व बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 'सेमी फाइनल' मैच से पूर्व खेल के सभी क्षेत्रों में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, ''जिस तरह से हम मैच जीत रहे हैं और एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उससे हमें काफी अच्छा लग रहा है. लेकिन सेमी फाइनल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम बहुत कठिन अभ्यास कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम कल अपनी योजनाओं पर अमल करेंगे.''

20 वर्षीय बल्लेबाज ने आगे कहा, ''एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम अपनी ताकत पर भरोसा कर रहे हैं. गेंदबाजी यूनिट भी नेट में अच्छा एफर्ट दिखा रही है, लेकिन हमें खुद में सुधार करते रहना होगा.'

शेफाली के मुताबिक निचले क्रम की बल्लेबाज भी नेट में अपनी कौशल पर जमकर काम कर रही हैं. इसकी मेन वजह यह है कि उन्हें एशिया कप में अबतक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, "उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन दीप्ति (दीप्ति शर्मा), पूजा (पूजा वस्त्राकर) और अन्य सभी निचले क्रम की बल्लेबाज नेट में खूब पसीना बहा रही हैं. मुझे यकीन है कि इन्हें जब भी मौका मिलेगा. वे कुछ छक्के जड़ने के लिए तैयार हैं.''

शेफाली ने फील्डिंग के बारे में भी चर्चा की है. उनका कहना है, ''हम अपनी फील्डिंग पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम बांग्लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले में तीनों विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन कर करेंगे.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के बाद अब उनके बेटे समित ने दुनिया को चौंकाया, इस टीम में मारी एंट्री, जानें कितना रुपया मिला
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Assassination Attempt: Donald Trump पर फिर हमले की कोशिश या चाल?
Topics mentioned in this article