VIDEO: जोरदार टक्कर देखकर थम जाएगी सांस, उसके बाद जो हुआ, वीडियो देखकर हिल जाएगा दिमाग

Scary Incident In Maharashtra Premier League 2025: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर को देखकर लोग सह जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MPL में दो खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर

Scary Incident In Maharashtra Premier League 2025: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार रन लेते हुए दो खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखी होगी. मगर महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में जैसी टक्कर हुई है. शायद ही आपने कभी देखा होगा. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैदान में दोनों खिलाड़ी एक पल के लिए बेहोश हो गए. मगर अगले पल ही उन्होंने होश संभाला और आउट न हो जाएं. इस बात को ध्यान में रखते हुए तुरंत अपने-अपने एंड की तरफ भागे. इस दौरान मैदान में फील्डिंग टीम की तरफ से जो गलतियां हुई. उसे देख हर कोई हंसने पर मजबूर हो जा रहा है. 

टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच खेला गया. जहां विपक्षी टीम की तरफ से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रायगढ़ रॉयल्स की तरफ से सिद्धार्थ वीर और विक्की ओस्टवाल मैदान में आए. पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा. वह एक रन ही बना पाए. उसके बाद अगला ओवर लेकर आए आत्मन पोरे के खिलाफ उन्होंने तेजी से कुछ रन बटोरने का प्रयास किया. 

इसी कड़ी में ओवर की चौथी गेंद पर विक्की ओस्टवाल ने पोरे की गेंद पर एक शॉट लगाया और तेजी से भागकर दो रन लेने का प्रयास किया. पहला रन पूरा करने में तो वह कामयाब रहे. मगर दूसरा रन लेते वक्त दोनों खिलाड़ियों का ध्यान गेंद पर था. नतीजन वह एक दूसरे को नहीं देख पाए और बीच मैदान में हुई जोरदार टक्कर के बाद धड़ाम से निचे गिर गए. 

इस दौरान दोनों खिलाड़ियों को एक पल के लिए जमीन पर अचेतावस्था में देखा गया. मगर जैसे ही विपक्षी टीम के फील्डरों ने उन्हें रन आउट का प्रयास किया. तुरंत वह अपनी-अपनी दिशा में भागे. यहां पहली गलती कोल्हापुर टस्कर्स के विकेटकीपर से हुई, जो समय से गेंद मिलने के बावजूद बल्लेबाज को फुर्ती से आउट नहीं कर पाए. 

उनके बाद कुछ वैसी ही गलती अनुभवी बल्लेबाज और टीम के कप्तान राहुल त्रिपाठी से भी हो गई. वह गेंद लेकर स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़े मगर बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर पाए. इस दौरान मजेदार बात जो रही वो ये थी कि ओवर थ्रो कि वजह से गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई. जिसपर रायगढ़ रॉयल्स के बल्लेबाज सिंगल और एक्स्ट्रा चार रन के बदौलत कुल पांच रन बटोरने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'सीधे पूल में जाता...', ऋषभ पंत के गुलाटी पर आया रवि शास्त्री, चेतेश्वर पुजारा और दिनेश कार्तिक का बयान

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: क्या Bihar Elections के बीच Khesari Lal के घर चलेगा बुलडोजर? Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article