Saud Shakeel Big Statement: बाबर आजम के एक बार फिर से कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हो-हल्ला मचा हुआ है. लोग लगातार अपने विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेड बॉल फॉर्मेट के उप-कप्तान सऊद शकील ने भी अपना विचार साझा किया है. उनका कहना है कि बाबर आजम के वाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने से टीम के माहौल में कोई बदलाव नहीं आया है.
29 वर्षीय शकील ने शनिवार (05 अक्टूबर 2024) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "बाबर का कप्तानी छोड़ना वाइट बॉल फॉर्मेट से जुड़ा है. इसलिए जब अलग-अलग प्रारूपों में चीजें हो रही हों तो इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. बाबर का फैसला उनका निजी मामला है और यह वाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी से जुड़ा है.''
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तानी उप-कप्तान ने कहा, ''अभी तक इसका असर टेस्ट क्रिकेट की टीम पर नहीं पड़ा है. इस बारे में ज्यादा बातचीत नहीं हुई है. टीम का माहौल अच्छा है.''
जल्द ही आमने-सामने होने वाली है पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम
जल्द ही पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के तहत आमने-सामने होने वाली है. उससे पहले शकील ने कहा, ''अगर आप पिछली सीरीज को देखें जो हमने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. हम कई बार जीत के करीब पहुंचे थे, लेकिन हम सुनहरे मौकों को भुना नहीं पाए. इंग्लैंड जिस तरह से आक्रामक खेल खेलता है. उससे उन्हें काफी मौके प्राप्त होते हैं. हमें आगामी सीरीज में मौकों का फायदा उठाना है. जिससे सीरीज जीत सकें.''
पिछली बार खूब चला था शकील का बल्ला
बता दें साल 2022 में जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी. उस दौरान शकील का प्रदर्शन बेहद लाजवाब था. उन्होंने उस दौरान 57.66 के औसत से 346 रन बनाए थे. हालांकि, इसके बावजूद ग्रीन टीम को सीरीज में 3-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav: सूर्या आईपीएल में कप्तानी करना चाहते हैं? जानें उन्हीं की जुबानी