घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार करने वाले सरफराज खान को नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह, फैन्स को नहीं भा रहा यह फैसला...

Sarfaraz Khan: भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, लेकिन एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार करने वाले सरफऱाज खान (Sarfaraz Khan) को जगह नहीं दी गई है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarfaraz Khan फिर से टीम इंडिया में जगह बना पाने में से चूके

Sarfaraz Khan: भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, लेकिन एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार करने वाले सरफऱाज खान (Sarfaraz Khan) को जगह नहीं दी गई है. घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया था कि उनके पास टीम इंडिया में शामिल होने के सभी गुण मौजूद हैं लेकिन बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के बाद भी सरफराज टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में सरफराज का (sarfaraz khan record in domestic cricket) बल्ला जमकर रन बना रहा है. 

घूरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड
सरफराज ने 2021-22 की रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था और कुल 982 रन बनाने में सफल रहे थे. वो रणजी ट्रॉफी 2021-22 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वहीं, लगातार 2 रणजी सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे. सरफराज ने साल 2022 के रणजी ट्रॉफी फाइनल, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के फाइनल में सरफराज ने शतकीय पारी खेली थी. साल 2019 से लेकर अबतक घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने पिछले 24 फर्स्ट क्लास पारी के दौरान कुल 9 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं. यही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डॉन ब्रैडमैन के बाद सरफराज का औसत सबसे बेहतर है. 2000 रनों के साथ सरफराज का औसत 81.33 है. वहीं, डॉन ब्रैडमैन का औसत 95.14 था. 

सोशल मीडिया पर फैन्स भी हैरान
बेहतरीन घरेलू परफॉर्मेंस के बाद भी सरफराज का टीम में न चुना जाना फैन्स को हैरान कर रहा है. फैन्स सोशल मीडिया पर सरफराज को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं और चयनकर्ताओं पर तंज कस रहे हैं. सरफराज के अलावा पृथ्वी शॉ को भी टीम में जगह नहीं मिली है. बता दें कि कुछ साल पहले यही हाल सूर्यकुमार यादव का भी रहा था. जब लगातार घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करने के बाद भी उन्हें सीनियर टीम में आने में काफी वक्त लग रहा. लेकिन सूर्या को जब भी मौका मिला, उसने खूद को साबित किया. अब यही उम्मीद है कि जब कभी भी सरफराज को टीम इंडिया में मौका मिले, वो खुद को साबित करने के लिए तैयार रहें. 

Advertisement

बांग्लादेश में वनडे की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल

Advertisement

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की टीम: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

Advertisement

Video:फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर की हैरतअंगेज़ कलाबाज़ी , विरोधी टीम भी बजाने लगी तालियां

'BABY AB' ने T20 में मचाया गदर, केवल 57 गेंद पर ठोके 162 रन, देखकर 'एबी डिविलियर्स' के भी उड़े होश- Video

Advertisement

ऋषभ पंत को मिलेगा मौका, केएल राहुल पर गिरेगी गाज?

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Former CM Ghulam Nabi Azad ने हिंदू-मुस्लिम से क्या कहा?
Topics mentioned in this article