'13 चौके और 3 छक्के', सरफराज खान का धमाका, धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जमाया सैकड़ा

Sarfaraz Khan Scored Century: सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan Scored Century: टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है. 26 वर्षीय बल्लेबाज ने टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाते हुए करिश्माई शतक जड़ा है. मौजूदा समय में वह टीम के लिए 110 गेंद में 90.91 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 13 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले हैं.

सरफराज खान का टेस्ट क्रिकेट करियर 

बात करें सरफराज खान के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो वह भारतीय टीम के लिए आज (19 अक्टूबर 2024) अपना चौथा टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 7 पारियों में 300 रन निकले हैं. खान के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज है. 

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर 

बात करें उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने यहां 51 मैच खेलते हुए 76 पारियों में 69.09 की औसत से 4422 रन बनाए हैं. सरफराज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 301 रनों की है.

सरफराज का लिस्ट ए क्रिकेट करियर 

वहीं बात करें युवा बल्लेबाज के लिस्ट ए क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इस फॉर्मेट में अबतक कुल 37 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 27 पारियों में 34.94 की औसत से 629 रन निकले हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 2 शतक दर्ज है. 

टी20 में भी धमाल मचा चुके हैं सरफराज 

सरफराज खान का बल्ला टी20 फॉर्मेट में भी खूब चला है. यहां उन्होंने कुल 96 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 74 पारियों में 22.41 की औसत से 1188 रन निकले हैं. टी20 में उनके 3 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं सरफराज 

बल्लेबाजी के अलावा सरफराज खान गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं, लेकिन उन्हें बेहद ही कम मौकों पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है. खान के नाम फर्स्ट क्लास की 17 पारियों में 59.00 की औसत से 5 और लिस्ट ए की 3 पारियों में 1 विकेट दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- भारत के लिए इन 10 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक टेस्ट रन, 5वें और 6वें नंबर के बल्लेबाज ने पूरी दुनिया को चौंकाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddique Murder BREAKING: Shubham Lonkar ने दी थी बाबा सिद्दीकी की सुपारी: सूत्र
Topics mentioned in this article