IND vs NZ: सरफराज खान का टेस्ट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1956 के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Sarfaraz Khan record, सरफराज खान ने इतिहास रच दिया है. सरफराज भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 150 रन दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sarfaraz Khan record in Test, IND vs NZ

Sarfaraz Khan record in Test: सरफराज खान ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. सरफराज भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट की पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. बेंगलुरु टेस्ट (IND vs NZ, 1st Test) की पहली पारी में सरफराज 0 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, अब दूसरी पारी में सरफराज 150 की पारी खेलने के बाद आउट हुए. ऐसा कर सरफराज ने सचिन तेंदुलकर का रिक़ॉर्ड तोड़ दिया है और माधव आप्टे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बता दें कि तेंदुलकर ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे. सरफराज दूसरी पारी में 195 गेंद पर 150 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन के लाइव अपडेट्स

पहली पारी में 0 और दूसरी पारी शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सरफराज खान- 0 और 150 (बनाम न्यूजीलैंड, 2024)
सचिन तेंदुलकर- 0 और 136 (बनाम पाकिस्तान, 1999)
शुभमन गिल- 0 और 119 (बनाम बांग्लादेश, 2024)
सुनील गावस्कर- 0 और 118 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977)
शिखर धवन- 0 और 114 (बनाम न्यूजीलैंड, 2014)
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 0 और 109 (बनाम पाकिस्तान, 1989)
विराट कोहली- 0 और 104 (बनाम श्रीलंका, 2017)
दिलीप वेंगसरकर- 0 और 103 (बनाम इंग्लैंड, 1979)    

एक ही टेस्ट में 0 और 150 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

0 और 163* - माधव आप्टे बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953
152 और 0 - नयन मोंगिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 1996
0 और 150 - सरफराज खान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

सरफराज ने अपने चौथे टेस्ट मैच में शतक जमाने का कमाल किया है. सरफराज के सामने कीवी टीम के गेंदबाज पूरी तरह से औसत नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज ने पहले विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की फिर ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रनों की पार्टनरशिप की 

Advertisement

बता दें कि सरफराज और पंत की पारी ने भारत को न्यूजीलैंड पर लीड दिलाने का काम किया है. एक समय भारतीय टीम 356 रन न्यूजीलैंड से आगे थी. लेकिन कोहली के 70 और सरफराज के ऐतिहासिक पारी ने अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड दिला दी है. सरफराज ने अपनी 150 रनों की ऐतिहासिक पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए. सरफराज को टिम साउदी ने आउट किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: महायुति में मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं, नतीजों के बाद होगा फैसला
Topics mentioned in this article