IND vs IND A: बुमराह-अर्शदीप ने किया मायूस, मगर सरफराज और ईशान किशन ने जीत लिया दिल, खान ने जड़ा शतक

India vs India A Intra-Squad Match: इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच में सरफराज खान ने शतक जड़ तहलका मचा दिया है. उनके अलावा ईशान किशन भी अपनी चमक बिखरने में कामयाब हुए हैं. मगर बुमराह और अर्शदीप ने लोगों को मायूस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sarfaraz Khan

India vs India A  Intra-Squad Match: इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पूर्व भारतीय खिलाड़ी बेकेनहैम में एक चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच खेल रहे हैं. जहां इंडिया ए की तरफ से शिरकत करते हुए सरफराज खान ने शतक जड़ सबको अपना दीवाना बना दिया है. इंडिया की तरफ से मिले 459 रनों के जवाब में इंडिया ए के खिलाड़ी भी जबर्दस्त लय में नजर आए. हालांकि, जिस खिलाड़ी ने सर्वाधिक लोगों को प्रभावित किया वह सरफराज खान थे. अपनी टीम इंडिया ए के लिए उन्होंने 76 गेंदों का सामना किया. इस बीच 101 रनों की नाबाद धमाकेदार शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे.  इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 15 चौके और दो गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. दूसरे बल्लेबाजों को भी अभ्यास का मौका मिले. इसके लिए वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे. 

ईशान किशन भी चमके

इंडिया ए की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन का बल्ला भी जमकर चल रहा है. अपनी टीम की तरफ से वह दिन का खेल समाप्त होने तक 45 रन बनाकर नाबाद हैं. गेंदबाजी में रंग जमाने वाले शार्दुल ठाकुर का भी बल्लेबाजी में रंग देखने को मिल रहा है. वह नाबाद 19 रन बनाकर किशन का बखूबी साथ दे रहे हैं. टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 299 रन है. 

जसप्रीत बुमराह को नहीं मिली सफलता 

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीद है. मगर दूसरे दिन की समाप्ति तक वह अपने सात ओवरों के स्पेल में एक भी विकेट चटका नहीं पाए हैं, जो कि टेंशन वाली बात है. 

सरफराज की दावेदारी हुई मजबूत 

इंग्लैंड लायंस के बाद अब इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच में सरफराज की तूफानी पारी को देख चयनकर्ता भी उनके नाम पर विचार करने को मजबूर हो गए हैं. 27 वर्षीय क्रिकेटर ने बेहद मजबूती के साथ अपनी दावेदारी को ठोकी है. वार्म-अप मैच से पूर्व सरफराज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 92 रन बनाए थे.

Advertisement

साईं सुदर्शन ने बनाए 38 रन 

आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा स्टार साईं सुदर्शन का प्रदर्शन इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच में मिला जुला रहा. टीम के लिए वह 38 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 रनों का योगदान दिया. पारी का आगाज करते हुए ऋतुराज गायकवाड बिना खाता खोले आउट हुए.

सिराज और कृष्णा को मिली दो-दो सफलता 

गेंदबाजी के दौरान इंडिया की तरफ शिरकत कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा क्रमशः दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. अर्शदीप सिंह को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- WTC 2023-25: छक्के-चौके से लेकर सर्वाधिक रन और किसी मिली सबसे अधिक विकेट, सारे रिकॉर्ड एक नजर में पढ़ें

Featured Video Of The Day
BCCI ने Mohsin Naqvi को धो डाला! हमारी Asia Cup Trophy वापस करो | ACC Meeting में बवाल |Inside Story
Topics mentioned in this article