6,6,6, शोएब मलिक की हुई जमकर धुनाई, अफ्रीकी दिग्गज ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, हार गया पाकिस्तान

Pakistan Champions vs South Africa Champions: मलिक के 11वें ओवर की पहली गेंद को सारेल ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने स्ट्रैट डाउन द ग्राउंड के दिशा में छक्के के लिए भेजा. उन्होंने तीसरी गेंद पर जोरदार प्रहार किया और इस बार गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से स्टेडियम के पार पहुंचाया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Malik

Shoaib Malik to Sarel Erwee 6,6,6: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का 13वां मुकाबला 9 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच बर्मिंघम में खेला गया. हाई स्कोरिंग मुकाबले में अफ्रीकी चैंपियंस की टीम 9 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान पाकिस्तान की तरफ से पारी का 11वां ओवर डालने आए शोएब मलिक को अफ्रीकी बल्लेबाज सारेल इरवी ने जमकर निशाना बनाया. उन्होंने मलिक के इस ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर 3 बेहतरीन छक्के जड़े. 

मलिक के 11वें ओवर की पहली गेंद को सारेल ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने स्ट्रैट डाउन द ग्राउंड के दिशा में छक्के के लिए भेजा. सारेल का मन शुरुआती 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाने के बाद भी नहीं भरा. उन्होंने तीसरी गेंद पर भी जोरदार प्रहार किया और इस बार गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से स्टेडियम के पार पहुंचा दिया.

मलिक के इस ओवर की अगली 3 गेंदों पर अफ्रीकी बल्लेबाज 3 रन बटोरने में कामयाब रहा. इस तरह सारेल ने मलिक के इस ओवर में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए कुल 21 रन बटोरे. 

Advertisement

बात करें मैच के बारे में तो बर्मिंघम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए एक बार फिर शरजील खान का बल्ला जमकर चला. उन्होंने महज 36 गेंदों में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 72 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. 

Advertisement

वहीं पाकिस्तान की तरफ से मिले 211 रनों के लक्ष्य को अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए जैक्स स्निमैन ने 47 गेंद में नाबाद 82 रन का योगदान दिया. इसके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सारेल ने 57 गेंद में 105 रन की शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की टीम से गिरे 2 बड़े विकेट, अब किसकी बारी? बाबर आजम पर भी आया बड़ा फैसला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में Fake Voter List को लेकर हंगामा, Rahul Gandhi ने BJP पर साधा निशाना | Metro Nation @10