Sanju Samson: 'मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए...", संजू सैमसन के पिता ने धोनी, कोहली, रोहित और द्रविड़ पर लगाया लगाया आरोप, मचा बवाल

Sanju Samson's father big statement viral: अब संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanju Samson's father big statement:

Sanju Samson's father reaction viral on Internet:  पिछले दिनों युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने धोनी को लेकर बयान दिया था जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी थी. वहीं, अब संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन (Sanju Samson's father Name Samson Viswanath) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. विश्वनाथ ने आरोप लगाया है कि धोनी, रोहित, कोहली और राहुल द्रविड़ के चलते उनके बेटे का करियर 10 साल पीछे चला गया. सैमसन के पिता ने एक मलयालम चैनल पर बातचीत में कहा है कि, '3-4 लोगों ने मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद किए. धोनी, कोहली, रोहित और राहुल द्रविड़ जैसे कोच की वजह से उसके करियर के 10 साल खराब हो गए. उन्होंने उसे जितना पछाड़ा उतनी ही तेजी से उसने वापसी की.'

हालांकि, NDTV वायरल हो रहे इस वीडियो की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है. 

बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. संजू ने हाल के समय में शानदार वापसी की है, जिसके बाद उनके पिता का यह वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है.  इसके अलावा जो वीडियो सामने आई है उसमें संजू के पिता ने पूर्व बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता और 1983 विश्व कप विजेता क्रिस श्रीकांत की भारतीय विकेटकीपर पर की गई टिप्पणियों की भी आलोचना की है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि. "मुझे सबसे ज़्यादा दुख तमिलनाडु के खिलाड़ी [क्रिस श्रीकांत] की टिप्पणियों से हुआ. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या खेला है..आज तक, उस व्यक्ति ने मेरे बेटे के बारे में प्रोत्साहन के एक भी शब्द नहीं कहे हैं, बल्कि अपने शब्दों से उसे बहुत दुख पहुंचाया है."

Advertisement

इसके अलावा संजू सैमसन के पिता ने आगे कहा,  "संजू ने किसके खिलाफ़ शतक बनाया? सिर्फ़ बांग्लादेश के खिलाफ़.. लोग कह रहे हैं कि वह [श्रीकांत] एक महान खिलाड़ी है, लेकिन मैंने ऐसा नहीं देखा..शतक तो शतक होता है, और उस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ़ सिर्फ़ 26 रन बनाए हैं. संजू ने शतक बनाया है और वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे क्लासिकल टच वाले खिलाड़ी हैं.  कम से कम इसका सम्मान तो होना चाहिए."

Advertisement

गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की 

संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने टीम के वर्तमान कोच गौतम गंभीर और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद भी दिया है. संजू के पिता ने कहा कि, "मैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव को शुक्रिया कहता हूं. इन दोनों ने मेरे बेटे पर विश्वास दिखाया और मौके दिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban