संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, अब तो रोहित शर्मा और विराट कोहली भी छूट गए पीछे

Sanju Samson Registers Embarrassing Record: संजू सैमसन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह एक कैलेंडर ईयर में भारत की तरफ से टी20 में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanju Samson

Sanju Samson Registers Embarrassing Record: संजू सैमसन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. पहले टी20 मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले संजू दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. इसके साथ ही वह भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जारी साल (2024) में संजू सैमसन टी20 के चार मुकाबलों में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. दूसरे टी20 मुकाबले से पूर्व संजू, यूसुफ पठान, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ क्रमशः पहले स्थान पर थे. क्योंकि ये बल्लेबाज भी टी20 खेलते हुए एक कैलेंडर ईयर में क्रमशः तीन-तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, लेकिन बीते कल गकेबरहा में शून्य पर आउट होते हुए संजू सैमसन अब पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. 

मार्को जानसेन की गेंद पर बोल्ड हुए संजू सैमसन 

पिछले मुकाबले में पारी का आगाज करने मैदान में उतरे संजू सैमसन से फैंस को एक और आतिशी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह इन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने कुल तीन गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना खाता खोले मार्को जानसेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. 

हार्दिक पंड्या को छोड़ भारत के सभी धुरंधर हुए फेल 

संजू सैमसन ही नहीं दूसरे टी20 मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को छोड़कर अन्य खिलाड़ी भी फेल रहे. पारी का आगाज करते हुए अभिषेक शर्मा (04) एक बार फिर सस्ते में पवेलियन चलते बने. उनके अलावा दूसरे टी20 में भी कैप्टन सूर्यकुमार यादव (04) का बल्ला खामोश रहा. मैच के दौरान हालांकि, हार्दिक पंड्या ने जुझारू बल्लेबाजी की. 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया. इस बीच 86.67 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: लॉकी फर्ग्यूसन से पहले न्यूजीलैंड के लिए टी20 में किन धुरंधरों ने चटकाए हैं विकेट? दिग्गजों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections को लेकर Delhi में BSP की बैठक में Mayawati का बड़ा एलान
Topics mentioned in this article