Sanju Samson: सैमसन ने लगाया छक्का, फैन को लगी चोट, फूट-फूटकर रोने लगी महिला, फिर संजू ने ऐसा कर जीता दिल, Video

Sanju Samson Six viral video: चौथे टी-20 मैच में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 135 रन से मैच को जीत लिया. भारतीय टीम सीरीज को 3-1 से जीतने में सफल हो गई.. .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanju Samson, IND vs SA, 4th T20I

Sanju Samson viral video: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच (SA vs IND, 4th T20I) में शानदार खेल दिखाया और 135 रन से जीत हासिल करने में सफलता हासिल की. इस मैच में भारत के संजू सैनसन और तिलक वर्मा ने धुआंधार शतक जमाकर महफिल लूट ली. संजू ने 109 रन और तिलर ने 120 रन की पारी खेली, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए तूफानी 210 रनों की पार्टनरशिप की, भारत ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम क लिया. बता दें कि इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने गजब अंदाज में बल्लेबाजी की, अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. 

गेंदबाजों की धुनाई के बीच एक ऐसी घटना घटी जिसने बल्लेबाज संजू सैमसन को निराश कर दिया. दरअसल, अपनी बल्लेबाजी के दौरान संजू ने एक ऐसा छक्का लगाया जो दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला फैन को जाकर लगी, चोट लगने से महिला फैन रोने लगी. इसके बाद संजू को यह अच्छा नहीं लगा. 

संजू सैमसन ने ऐसे किया रिएक्ट

जब संजू को एहसास हुआ कि गेंद महिला फैन को लगी है तो बल्लेबाज ने अपना हाथ उठाकर उस महिला फैन को सॉरी कहा. संजू का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि संजू ने मैच में 109 रन की पारी खेली और इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया. साल 2024 में सैमसन ने तीन शतक टी-20 इंटरनेशनल में लगा दिए हैं. सैमसन एक साल में तीन टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया का इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं. भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 283 रन का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement

जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई और पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई. भारत ने यह मैच 135 रन से जीत लिया. मैच के बाद तिलक वर्मा को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. इस सीरीज में तिलक ने 4 मैच में कुल 280 रन बनाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhimtal Bus Accident: अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल में खाई में गिरी, 4 ने गंवाई जान