Ind vs Nz: संजू सैमसन को एक बार फिर नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका, शशि थरूर के निशानें पर भारतीय टीम मैनेजमेंट

वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर कहा था की पंत ने नंबर 4 पर बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम उनका पूरा साथ देगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ये देखने की जरुरत है.

Ind vs Nz: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया (Team India) में लगातार मिल रहे मौके और दूसरी तरफ संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम स्क्वाड में होने के बाद भी लगातार मुकाबलों में मौके नहीं मिलते. जिसे लेकर संजू के फैंस ने समय समय पर नाराज़गी जाहिर की है, लेकिन अब संजू को लेकर कांग्रेस नेता और केरल से सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है.  शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने ट्वीट में कोच लक्ष्मण के उस बयान का भी जिक्र किया है जब वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने ऋषभ पंत को लेकर कहा था की पंत ने नंबर 4 पर बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम उनका पूरा साथ देगी.शशि थरूर ने लिखा है कि पंत बढ़िया खिलाड़ी है लेकिन वो अपने पिछले 11 मुकाबलों में से 10 मुकाबलों में फेल साबित हुए है वहीं संजू का वनडे औसत 66 का हैं. पिछले 5 पारियों में संजू ने रन भी बनाये हैं फिर भी वो बेंच पर बैठे हुए हैं. ऐसे में ये देखने की जरुरत है.

इस बिच भारतीय टीम लगातार टीम कॉम्बिनेशन पर फोकस की बात करती है लेकिन ऐसे कई मौके रहे हैं जब संजू टीम स्क्वाड में तो रहे हैं लेकिन प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रह पाए हैं तो दूसरी तरफ किसी सीरीज में 1 या 2 मुकाबले ही खेले हैं या उन्हें ड्राप कर दिया गया हैं   

Advertisement


 वनडे मुकाबले में संजू सैमसन अब तक: 11 मैच, 10 पारियां, 330 रन, 66 औसत
 संजू सैमसन की वनडे में पिछली 10 पारियां: 46, 12, 54, 6*, 43*, 15, 86*, 30*, 2*, 36 

Advertisement

ऋषभ पंत की बात करें तो टी20 और वेदय के मुकाबले पंत का टेस्ट में प्रदर्शन बेहतर हैं  इसी वजह से पंत को लगातार मिल रहे मौके पर सवाल खरे हो रहा 
न्यूजीलैंड दौरे पर ऋषभ पंत टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं 

Advertisement

न्यूजीलैंड दौरे पर ऋषभ पंत 
•    टी-20: 6 रन, 11 रन
•    वनडे: 15 रन, DNB रन, 10 रन

ये भी पढ़े

FIFA 2022: इंग्लैंड ने दर्ज़ की एकतरफा जीत वेल्स को से दी 3-0 से मात, राउंड 16 में सेनेगल से मुकाबला

PAK vs ENG 1st Test: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, इस खिलाड़ी की किस्मत चमकी, करेगा डेब्यू

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brad Pitt AI Scam: AI के ज़रिए ब्रैड पिट बनकर महिला से करोड़ों ठगे | Deep Fake | NDTV Duniya