IPL 2025: संजू सैमसन का मेगारिकॉर्ड, IPL इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए ये कारनाम करने वाले पहले बल्लेबाज

Sanju Samson Record: आरआर ने 17 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा पूरा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanju Samson Most Runs Record for RR in IPL History

Sanju Samson Record: युवा वैभव सूर्यवंशी ने 57 रनों की शानदार पारी खेली जिससे राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2025 से विदा ली. इस नतीजे का मतलब यह भी है कि सीएसके अब आईपीएल 2025 का समापन अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर करेगी, जब तक कि वह रविवार को तालिका में शीर्ष पर रहने वाली गुजरात टाइटन्स को बड़े अंतर से नहीं हरा देती. इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश मधवाल और युद्धवीर सिंह चरक ने तीन-तीन विकेट लेकर आरआर (RR) को सीएसके (CSK) टीम को 8 विकेट पर 187 रन पर रोकने में मदद की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यवंशी ने अपने चार चौके और इतने ही छक्के लगाकर सभी को खुश कर दिया जिससे आरआर ने 17 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा पूरा किया और इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करने में अपनी खामी को भुला दिया.

संजू सैमसन ने IPL में हासिल किया एक खास उपलब्धि

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 4000 रन पूरे कर लिए हैं. यह मुकाम उन्होंने मंगलवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल किया, जो उनका इस फ्रेंचाइजी के लिए 149वां मैच था. इस ऐतिहासिक मैच में सैमसन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से टीम को मज़बूती दी.

Advertisement

वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर उन्होंने शानदार साझेदारी की और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें ना सिर्फ टीम का भरोसेमंद बल्लेबाज़ बनाया है, बल्कि वह राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में भी शामिल हो गए हैं. 

Advertisement

IPL में RR के लिए सबसे ज्यादा रन

संजू सैमसन – 4001 (IPL 2025)
जोस बटलर – 3055
अजिंक्य रहाणे – 2810
शेन वॉटसन – 2372
यशस्वी जायसवाल – 2166
रियान पराग – 1563
राहुल द्रविड़ – 1276
स्टीव स्मिथ – 1070
यूसुफ पठान – 1011
शिमरोन हेटमायर – 953

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan News: Sindh के लोग सरकार के ख़िलाफ़ KPK, Balochistan में पहले से ही नाराज़गी | NDTV Duniya