संजीव गोयनका ने शेयर की वैभव सूर्यवंशी की पुरानी तस्वीर, 2017 में आईपीएल की इस टीम को कर रहे थे सपोर्ट

Sanjiv Goenka Share vaibhav suryavanshi photo: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल और टी20 क्रिकेट दोनों में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanjiv Goenka: संजीव गोयनका ने शेयर की वैभव की पुरानी तस्वीर

Sanjiv Goenka Share Vaibhav Suryavanshi photo: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल और टी20 क्रिकेट दोनों में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने 2017 में अपनी तत्कालीन टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए चीयर करते हुए 6 वर्षीय वैभव की एक दिल को छू लेने वाली पुरानी तस्वीर साझा की.

इस किशोर ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया - यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज और आईपीएल में अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है. यह सूर्यवंशी का केवल तीसरा आईपीएल मैच था. 14 साल और 32 दिन की उम्र में, उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रन की धमाकेदार पारी खेली और आईपीएल और टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

Advertisement

उनका शतक, जिसमें सिर्फ 35 गेंदें लगीं, क्रिस गेल की 2013 की ऐतिहासिक पारी से सिर्फ पांच गेंद धीमा था. युवा खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के बाद, एलएसजी के मालिक ने सोशल मीडिया पर 2017 की 6 वर्षीय वैभव की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह गोयनका की तत्कालीन फ्रेंचाइज राइजिंग पुणे सुपरजायंट (अब बंद हो चुकी) का उत्साहवर्धन कर रहे थे.

Advertisement

गोयनका ने एक कैप्शन में लिखा,"कल रात मैंने विस्मय में देखा... आज सुबह मुझे 6 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की यह तस्वीर मिली, जिसमें वह 2017 में मेरी तत्कालीन टीम, राइजिंग पुणे सुपरजायंट का उत्साहवर्धन कर रहे थे. धन्यवाद, वैभव. ढेर सारी शुभकामनाएं और समर्थन."

Advertisement

सूर्यवंशी के 35 गेंदों में शतक की बदौलत आरआर ने जीटी के खिलाफ आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, क्योंकि घरेलू टीम 200 से अधिक के स्कोर का पीछा करने वाली सबसे तेज टीम बन गई, क्योंकि उन्होंने 15.5 ओवर में 210 रन का लक्ष्य पूरा किया. मैच के बाद, गोयनका ने किशोर के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "युवा वैभव सूर्यवंशी के जज्बे, आत्मविश्वास और प्रतिभा को सलाम... वाह! 35 गेंदों पर शानदार शतक..."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "पापा प्रणाम..." रिकॉर्ड शतक के बाद वैभव ने सबसे पहले पिता को किया फोन, RR ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

यह भी पढ़ें: "मैंने कभी नहीं सोचा था..." वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी देख संजय बांगर हुए हैरान, ऐतिहासिक शतक पर ऐसे किया रिएक्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के चलते भारत ने दवा का निर्यात किया बंद, Pak में 10 गुना तक मंहगा होगा इलाज
Topics mentioned in this article