IPL 2025: लखनऊ के हारते ही संजीव गोयनका ने की कप्तान ऋषभ पंत से बात, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Sanjiv Goenka vs Rishabh Pant Pics viral on internet: आशुतोष शर्मा ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को धमाकेदार जीत दिला दी. इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत कोई खास कमाल नहीं कर पाए और बिना रन बनाए कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: लखनऊ के हारते ही संजीव गोयनका ने की कप्तान ऋषभ पंत से बात, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Sanjiv Goenka-Rishabh Pant Pics viral

Sanjiv Goenka vs Rishabh Pant : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स  (DC vs LSG) को 1 विकेट से हरा दिया. एक समय लखनऊ की टीम जीत के करीब थी लेकिन आशुतोष शर्मा ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को धमाकेदार जीत दिला दी. इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत कोई खास कमाल नहीं कर पाए और बिना रन बनाए कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए. हालांकि पंत ने कप्तानी अच्छी की लेकिन आशुतोष ने धुआंधार पारी खेलकर दिल्ली की उम्मीद को तोड़ दिया. वहीं, दूसरी ओर  मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर गए और ऋषभ पंत से बात करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. 

Advertisement

इस तस्वीर को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स उस पल को फिर से याद कर रहे हैं जब पिछले सीजन में संजीव गोयनका ने केएल राहुल से मैच हारने के बाद मैदान पर जाकर बात की थी. जिसने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया था. वहीं, अब एक बार फिर पंत के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है और  फैन्स इसके अलग मायने भी निकाल रहे हैं. 

Advertisement

आशुतोष शर्मा की धुआंधार पारी

आशुतोष शर्मा के नाबाद 66 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने तीन गेंद शेष रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद टीम ने निरंतर अपना विकेट खोया. एक समय 65 रन पर दिल्ली कैपिटल्स के आधे बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे.

Advertisement

हालांकि, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष शर्मा ने अकेले ही मैच का रुख बदल दिया. आशुतोष ने 66 (31) रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपने तूफानी पारी में पांच गगनचुंबी छक्के और इतने ही चौके लगाए। उनके अलावा विपराज निगम 39 (15), ट्रिस्टन स्टब्स 34 (22), फाफ डु प्लेसिस 29 (18) और अक्षर पटेल 22 (11) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Next Generation मतलब 1 Family, 1 Person? 2050 तक बिखर जांएगे 'हम लोग'? | Hum Log
Topics mentioned in this article