IND vs ENG: 'मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है...', इंग्लैंड सीरीज से पहले संजय मांजरेकर ने इस खिलाड़ी को बताया अपना फेवरेट

Sanjay Manjrekar Picks His Favourite Player: मांजरेकर ने यह भी उम्मीद जताई कि इस खिलाडं को भारतीय टीम में अधिक मौके मिलने चाहिए ताकि वह अपने खेल को और बेहतर कर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Manjrekar Picks His Favourite Player IND vs ENG

Sanjay Manjrekar Picks His Favourite Player: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है. मांजरेकर ने सैमसन की तकनीक, खेलने के अंदाज और उनके शांत स्वभाव की जमकर तारीफ की. संजय मांजरेकर की मानें तो संजू सैमसन के पास गजब की प्रतिभा है जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है. "संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जब अपने लय में होते हैं, तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं. उनका शॉट चयन और उनकी टाइमिंग अद्भुत है."

मांजरेकर ने यह भी कहा कि सैमसन का खेल मुश्किल परिस्थितियों में और निखरकर सामने आता है. उनका शांत स्वभाव और सही समय पर आक्रामकता दिखाना उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाता है. मांजरेकर ने यह भी उम्मीद जताई कि सैमसन को भारतीय टीम में अधिक मौके मिलने चाहिए ताकि वह अपने खेल को और बेहतर कर सकें. संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. 

वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन का प्रदर्शन

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने वनडे क्रिकेट में अब तक सीमित मौकों पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन में निरंतरता और मैच फिनिश करने की क्षमता उन्हें एक उपयोगी बल्लेबाज बनाती है।

वनडे क्रिकेट के आंकड़े (अब तक)
मैच: 16
पारी: 14
रन: 510 
औसत: 56.66
स्ट्राइक रेट: 99.60
अर्धशतक: 3
शतक: 1
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 108

टी20 क्रिकेट के आंकड़े (अब तक)

मैच: 37
पारी: 33
रन: 810 
औसत: 27.93
स्ट्राइक रेट: 155.17
अर्धशतक: 2
शतक: 3
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 108

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: बल्ले की बंदूक वाले पाकिस्तानी 'आतंकी'! Farhan की करतूत पर बवाल | Syed Suhail