'वह बुमराह...', 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दहलाने वाले पाक गेंदबाज को लेकर मांजरेकर का बोल्ड बयान

Sanjay Manjrekar Big Statement: संजय मांजरेकर ने मौजूदा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar Big Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने मौजूदा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज में गति तो है, लेकिन वह भारत के लिए जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करने के मामले में सक्षम नहीं हैं.

हाल के दिनों में रऊफ का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. खासकर न्यूजीलैंड दौरे पर. मगर उससे पहले वह भी विकेट के लिए तरस रहे थे. जिसके लिए उन्हें आलोचनाओं के दौर से गुजरना पड़ा. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज में उन्होंने एक मैच खेला था. इस बीच 23 की औसत से एक ही विकेट चटका पाए थे. 

यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पाक क्रिकेट प्रेमियों को उनसे आतिशी गेंदबाजी की उम्मीद थी. मगर वह दो मैचों में 67.50 की औसत से दो विकेट ही प्राप्त कर पाए थे. 

त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में मिली असफलता के बाद हालांकि, उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर दमदार गेंदबाजी करते हुए जबर्दस्त वापसी की है. यहां उन्होंने टी20 सीरीज के चार मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 12.25 की औसत से आठ विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

क्रिकेट के मैदान में अपनी विकेट लेने की क्षमता के बावजूद मांजरेकर को रऊफ कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'हारिस रऊफ के पास गति है, लेकिन वह बुमराह (जसप्रीत बुमराह) की तरह तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं.'

हारिस रऊफ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खबर लिखे जाने तक एक टेस्ट, 49 वनडे और 83 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको टेस्ट की एक पारी में एक, वनडे की 49 पारी में 87 और टी20 की 81 पारी में 118 सफलता हासिल हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- GT vs MI: बैन के बावजूद नहीं सुधरे हार्दिक पंड्या, इस बार लगा लाखों रुपये का जुर्माना

Featured Video Of The Day
Agra Rape Case: पहले बच्‍ची को घर से उठा ले गया शख्‍स उसके बाद सुनसान जगह पर किया दुष्‍कर्म
Topics mentioned in this article