Sanjay Manjrekar Shocking Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. अहम टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई बड़े झटके लगे हैं. 15 सदस्यीय टीम से उनके चार प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. जिसमें सबसे बड़ा नाम कप्तान पैट कमिंस का है. कमिंस को हाल ही में संपन्न हुए बॅार्डर-गावस्कर ट्रॅाफी में चोट लग गई थी. जिससे वह उबरने में नाकामयाब रहे. अंततः होने निराश होना पड़ा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कमिंस के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि ऑस्ट्रेलिया को कमिंस की सबसे ज्यादा कमी उनके कप्तानी की खलेगी.
मांजरेकर ने कहा ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. खासकर कप्तानी के लिहाज से. आप देख चुके हैं कि वह कितना शानदार कप्तान बन चुके हैं. उन्होंने टीम में पुरानी आक्रामकता और जुझारूपन वापस लाई है.
हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में बेहतरीन तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है. कमिंस के अलावा कंगारू टीम को आगामी टूर्नामेंट में जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श एवं मार्कस स्टोइनिस की भी सेवाएं नहीं प्राप्त हो पाएंगी.
हेजलवुड भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में चोटिल हो गए थे. उन्हें कूल्हे में चोट आई थी. जिससे वह अबतक उबर नहीं पाए हैं. वहीं मिचेल मार्श भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दूसरी ओर स्टोइनिस ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टूर्नामेंट से दो हफ्ते पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
इन झटकों के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. संजय मांजरेकर के मुताबिक इन झटकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अब भी चैंपियंस ट्रॅाफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है.
उन्होंने कहा, 'मेरी नजर में वे नंबर एक टीम हैं. इंग्लैंड उन्हें टक्कर दे सकता है. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, लेकिन इस टूर्नामेंट में जहां कई बेहतरीन टीमें खेल रही हैं. वहां ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत नजर आ रहा है.'
यह भी पढ़ें- PAK vs SA: हेनरिक क्लासेन ने शाहीन अफरीदी को जमकर धुना, एक ओवर में लगाए कई छक्के-चौके