Anaya Bangar: 'हमने साथ में...', सरफराज खान के साथ तस्वीर शेयर कर अनाया बांगर ने मचाया तहलका, पोस्ट इंटरनेट पर वायरल

Sanjay Bangar's daughter Anaya Bangar With Sarfaraz Khan: अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anaya Bangar With Sarfaraz Khan: अनाया बांगर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Sanjay Bangar's daughter Anaya Bangar post viral: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar post viral) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में उनके साथ भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान भी नजर आ रहे हैं. अनाया बांगर ने अपने पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा है कि हमने पहले साथ में बल्ला भी पकड़ा है. अनाया बांगर  ने खुलासा किया है कि वो और सऱफऱाज दोस्त रहे हैं. बता दें कि अनाया पहले लड़का थी और अब लड़की बन गई हैं. पहले अनाया का नाम आर्यन बांगर  था जो पिछले साल तक एक लड़का थे. मगर हार्मोन इश्यू के चलते उन्होंने अपना जेंडर चेंज करा लिया है और अब वो एक लड़की बन गई हैं. 

अनाया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सरफराज ने खुलासा किया कि दोनों दो-तीन साल के अंतराल के बाद मिल रहे हैं. अनाया का सफर शुरू से ही आसान नहीं रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनाया ने क्रिकेट जगत में 'विषाक्त मर्दानगी' का खुलासा किया. लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में अनाया से पूछा गया कि, "आपको कब एहसास हुआ कि 'मैं गलत जेंडर में हूं? इस सवाल का जवाब देते हुए अनाया ने कहा, "मेरे लिए यह तब की बात है जब मैं आठ या नौ साल की थी, मैं अपनी मां की अलमारी से कपड़े चुनती और पहनती थी. फिर, मैं शीशे में देखती और कहती, 'मैं एक लड़की हूं. मैं एक लड़की बनना चाहती हूं',"

Advertisement

अनाया ने कहा, "मैंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है.  मुझे अपने बारे में गोपनीयता बनाए रखनी पड़ी क्योंकि पिताजी एक प्रसिद्ध व्यक्ति रहे हैं.  क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा और विषाक्त मर्दानगी से भरी हुई है." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center
Topics mentioned in this article