'धोनी पाजी मेरे लिए..', आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगाने दिया अब 'माही' के लिए संदीप शर्मा ने लिखा खास मैसेज

Sandeep sharma Tweet on Dhoni:  संदीप शर्मा ने सीएसके के खिलाफ मैच में कमाल कर दिया और अपनी टीम राजस्थान को 3 रन से मैच जीता दिया. मैच में आखिरी गेंद पर सीएसके को 5 रन की दरकार थी. ऐसे में संदीप ने शानदार यॉर्कर गेंद करके धोनी को छक्का लगाने से रोक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संदीप शर्मा ने धोनी के लिए लिखा मैसेज

Sandeep sharma Tweet on Dhoni: संदीप शर्मा ने सीएसके (CSK) के खिलाफ मैच में कमाल कर दिया और अपनी टीम राजस्थान को 3 रन से मैच जीता दिया. मैच में आखिरी गेंद पर सीएसके को 5 रन की दरकार थी. ऐसे में संदीप ने शानदार यॉर्कर गेंद करके धोनी को छक्का लगाने से रोक दिया. संदीप शर्मा के करियर का यह एक ऐसा पल था जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे. संदीप शर्मा के इस कारनामें की हर तरफ तारीफ हो रही है.  वही, अब मैच के बाद संदीप ने सोशल मीडिया पर धोनी की तस्वीर शेयर की और उन्हें खास संदेश भी दिया है.

धोनी के साथ तस्वीर शेयर कर संदीप ने पहले तो माही को कप्तान के तौर पर 200 मैच खेलने क लिए बधाई दी और साथ ही लिखा,'200 IPL मैचों के लिए बधाई MS Dhoni पाजी,  मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही कि मैंने आपके साथ फील्ड शेयर की और आपके सामने गेंदबाजी की. हमेशा आभारी रहुंगा.' संदीप शर्मा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisement

बता दें कि मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया. सीएसके की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने 38 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी. वहीं, जडेजा ने 25 और धोनी ने 17 गेंद पर 32 रन की पारी खेली थी. बता दें कि धोनी घुटने के चोट से जुझ रहे थे. इसके बाद भी माही बैटिंग करने आए और 3 छक्का और 1 चौका लगाकर मैच को एक बार के लिए सीएसके के खेमे में मोड़ दिया था.
--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Corona Update: देश में COVID 19 के मामलों में तेजी से इजाफा | BREAKING NEWS | NDTV India
Topics mentioned in this article