संदीप लामिछाने ने 9 रन पर 5 विकेट लेकर जमकर बवाल काटा, लेकिन ऐसी 'किस्मत' ने पलट कर रख दिया पूरा मैच

Nepal tour of Kenya, 2022: नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) लगातार अपनी गेंदबाजी से कमाल करते जा रहे हैं. केन्या के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में संदीप ने अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी का ऐसा नमूना पेश किया कि केन्या (Kenya) के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
संदीप लामिछाने ने 9 रन पर 5 विकेट लेकर जमकर बवाल काटा

Nepal tour of Kenya, 2022: नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) लगातार अपनी गेंदबाजी से कमाल करते जा रहे हैं. केन्या के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में संदीप ने अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी का ऐसा नमूना पेश किया कि केन्या (Kenya) के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए. दरअसल, केन्या के दौरे पर गई नेपाल की टीम को चौथे टी-20 में केन्या ने 7 रन से हरा दिया. भले ही केन्या को जीत मिली लेकिन मैच में नेपाली स्पिनर छाए रहे. संदीप लामिछाने ने केन्या के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे. संदीप का टी-20 इंटरनेशनल में यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. 

दरअसल, संदीप ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया जिसके कारण केन्या की टीम 20 ओवर में 101 रन ही बना सकी, लेकिन नेपाल टीम की किस्मत अच्छी नहीं थी जिसके कारण लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में केवल 94 रन ही बना सकी. यही नहीं नेपाल के 9 विकेट ही गिरे थे लेकिन लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही. बता दें कि अब यह 5 T20 मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा. 

Advertisement

संदीप लामिछाने का टी-20 इंटरनेशनल में अनोखा कमाल
नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने ने टी-20 इंटरनेशनल में एक ऐसा कमाल किया है जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की होगी. उन्होंने इस फॉर्मेट में ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर पाए हैं. संदीप लामिछाने पिछले लगातार 25 T20I पारियों में कम से कम एक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं. वैसे, ओवरऑल संदीप ने 43 T20I मैच में कुल 83 विकेट लिए हैं. 

Advertisement

हार्दिक ने छक्का मारकर पाकिस्तान से छीना मैच, देखकर पंड्या की वाइफ की खुशी पहुंची सांतवें आसमान पर, यूं किया रिएक्ट

Advertisement

बाबर आजम को सरेंडर करवाने वाले भुवनेश्वर ने बताया, पाकिस्तानी कप्तान को आउट करने के बाद कैसा था रिएक्शन

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Indian Air Force ने Rafale और Su-30s के साथ शुरु किया युद्धाभ्यास
Topics mentioned in this article