Bangladesh vs Nepal, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच सेंट विंसेंट में खेला जा रहा है. इस मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने ने इतिहास रचा दिया है. वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने 54 मैच खेलते हुए टी20 क्रिकेट में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया है.
पहले स्थान पर अब भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान राशिद खान का नाम आता है. राशिद ने लामिछाने से एक मैच कम 53 मैच में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया है. तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा का नाम आता है. हसरंगा ने 63 मैचों में 100 विकेट प्राप्त किए थे.
इन तीनों खिलाड़ियों के बाद चौथे स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ काबिज हैं. रऊफ ने 71 मुकाबलों में 100 सफलता प्राप्त की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं.
टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के गेंदबाज
53 मैच - राशिद खान - अफगानिस्तान
54 मैच - संदीप लामिछाने - नेपाल
63 मैच - वानिंदु हसरंगा- श्रीलंका
71 मैच - हारिस रऊफ - पाकिस्तान
बांग्लादेश के खिलाफ संदीप लामिछाने कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी करने में कामयाब रहे. इस बीच उन्होंने 4.20 की इकोनॉमी से 17 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. मैच के दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला.
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबले के बाद जानें Babar Azam ने क्या कहा, अपनी ओपनिंग पर दिया बड़ा बयान