राहुल द्रविड़ के बाद अब उनके बेटे समित ने दुनिया को चौंकाया, इस टीम में मारी एंट्री, जानें कितना रुपया मिला

Samit Dravid Gets His First Maharaja Trophy T20 Contract: समित द्रविड़ को अपनी नई टीम मिल गई है. वह महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग में शिरकत करेंगे. यहां उन्हें पिछले साल की उपविजेता रही मैसूर वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Samit Dravid

Samit Dravid Gets His First Maharaja Trophy T20 Contract: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के घर में दोबारा खुशखबरी आई है. इस बार यह खुशखबरी उनके बेटे समित द्रविड़ ने दी है. युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपनी नई टीम मिल गई है. वह महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग में शिरकत करेंगे. यहां उन्हें पिछले साल की उपविजेता रही टीम मैसूर वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा है.

समित द्रविड़ की मौजूदा उम्र 18 साल है. वह मध्यम गति की तेज गेंदबाजी के अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. आगामी सीजन के लिए मैसूर वॉरियर्स की टीम ने उन्हें 50 हजार धनराशि के साथ अपने बेड़े में जोड़ा है. 

समित मैसूर वॉरियर्स से पहले कर्नाटक की अंडर-19 टीम के लिए शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने 2023-24 कूच बिहार ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था. इस दौरान उनकी टीम विजयी बनी थी. 

इन दोनों टीमों के अलावा अलूर में लंकाशायर के खिलाफ खेले गए 3 दिवसीय मैच में भी वह केएससीए टीम का हिस्सा थे. आगामी सीजन में मैसूर की अगुवाई टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर करेंगे. 

नायर के नाम भारतीय टीम की तरफ से शिरकत करते हुए तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इसी टीम में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं. 

कुछ इस प्रकार है मैसूर वॉरियर्स टीम

करुण नायर (कप्तान) कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, कार्तिक एसयू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, धनुष गौड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवाडिगा, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रिसिध कृष्णा और मोहम्मद सरफराज अशरफ.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''मुझे खेलने में...'', शोएब मलिक का हैरतअंगेज बयान, पाकिस्तान से भर गया है मन, जानें ऐसा क्यों कहा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: अख़बारों में MVA और महायुति में ऐड वॉर
Topics mentioned in this article