'अरे दीवानों मुझे पहचानो', युवा स्टार का विस्फोट, छक्के चौकों की बरसात करते हुए प्रैक्टिस मैच में जड़ा शतक, VIDEO

Sameer Rizvi Scored Century In Intra Squad Practice Match: समीर रिजवी ने एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में शतक लगाते हुए तहलका मचा दिया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sameer Rizvi

Sameer Rizvi Scored Century In Intra Squad Practice Match: दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी समीर रिजवी ने एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में शतक लगाते हुए तहलका मचा दिया है. फ्रेंचाइजी की तरफ से साझा किए वीडियो में देखा जा सकता है कि समीर काफी सहजता के बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैच के दौरान उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया, जबकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ वह आगे बढ़-बढ़कर गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हुए नजर आए. इस दौरान उनका आत्मविश्वास देखते ही बन रहा है. 

समीर ने मजबूती के साथ पेश किया दावा 

इस विस्फोटक पारी के साथ ही समीर रिजवी ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने का अपना दावा मजबूती के साथ पेश किया है. इससे पहले दिल्ली के बेड़े में एक से बढ़कर एक बड़े हिटर और विशेषज्ञ बल्लेबाजों को देखते हुए बेहद कम संभावना नजर आ रही थी कि समीर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. हालांकि, अब उनकी नाबाद 106 रनों की पारी ने कोच और कप्तान को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है. 

समीर रिजवी का आईपीएल करियर 

बात करें 21 वर्षीय खिलाड़ी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्हें यहां अबतक कुछ ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं. हालांकि, जो मौके उन्हें मिले हैं. उन मौकों पर वह कुछ खास जलवा भी नहीं बिखेर पाए हैं. आईपीएल में उन्होंने अबतक कुल आठ मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से पांच पारियों में 12.75 की औसत से 51 रन निकले हैं. रिजवी के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल में अबतक दो छक्के और चार चौके देखने को मिले है. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025: जिस गेंदबाज के यॉर्कर से कांपती है दुनिया, धोनी ने उसके ओवर में लगाया करामाती 'हेलीकॉप्टर' शॉट, VIDEO

Featured Video Of The Day
Dehradun में घर के ऊपर बनी अवैध मस्जिद पर MDDA का बुलडोजर ऐक्शन! थानो इलाके में पहली मंजिल सील
Topics mentioned in this article