Sameer Rizvi record in Fastest Double Century : मेंस की अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी मैच में त्रिपुरा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कप्तान समीर रिजवी ने तहलका मचा दिया. समीर ने केवल 97 गेंद पर दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. समीर रिजवी अब अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवी ने 97 गेंद पर 201 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 13 चौके और 20 छक्के लगाए. समीर रिजवी ने त्रिपुरा के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. लिस्ट ए क्रिकेट में समीर रिजवी सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर समीर ने न्यूजीलैंड के चैड बोवेस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. न्यूजीलैंड के चैड बोवेस ने 107 गेंद पर दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
वहीं, भारत के भारत के नारायण जगदीशन ने भी 114 गेंद पर दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. ट्रेविस हेड ने भी लिस्ट ए क्रिकेट में 114 गेंद पर दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. समीर रिजवी की 201 रन की पारी के दम पर यूपी ने 405 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है.
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Batsmen who scored the fastest double century in List A cricket)
समीर रिजवी (भारत- यूपी)- 97 गेंद
चैड बोवेस (न्यूजीलैंड)- 107 गेंद
नारायण जगदीशन (भारत-तमिलनाडु)- 114 गेंद
ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- 114 गेंद
मैच की बात करें तो समीर 23वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और मैदान पर उतरते ही तूफानी बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के होश उड़ा कर रख दिए, यूपी के 405 रन के जवाब में त्रिपुरा की टीम दूसरी पारी में 253 रन पर सिमट गई और उत्तर प्रदेश ने 152 रनों से मैच जीत लिया.
कौन है समीर रिजवी (Who is Sameer Rizvi)
आईपीएल 2024 की मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि सीएसके लिए समीर कोई खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने आईपीएल 2024 में 8 मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए. इस साल की मेगा ऑक्शन में, रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख की कीमत पर खरीदा. अपने सैलरी में गिरावट के बावजूद, रिजवी से दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में काफी उम्मीद है .