जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस के बीच हुई तीखी नोकझोंक में किसकी थी गलती? 19 वर्षीय क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब

Sam Konstas Open Up On Heated Clash With Jasprit Bumrah: सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ हुई तीखी नोकझोंक पर सैम कोंस्टस दिल खोलकर सारी बात बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस

Sam Konstas Open Up On Heated Clash With Jasprit Bumrah: हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि एक दिन वह अपने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत करे. ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर सैम कोंस्टस का भी कुछ ऐसा ही सपना था, लेकिन उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कंगारू टीम में एंट्री मिलेगी. इसकी उम्मीद तो उन्होंने कभी नहीं की होगी. 19 वर्षीय बल्लेबाज को जब अपनी देश की तरफ से जलवा दिखाने का मौका मिला तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको खुश करने में कोई कोताही नहीं बरती. मैच के दौरान उन्होंने दुनिया भर में धमाल मचाने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना निशाना बनाया. जिसके बाद एकाएक वो सुर्खियों में आ गए.

सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी बुमराह के साथ मैदान में तीखी नोकझोंक भी हुई. उसपर उन्होंने अब अपना दिल खोलकर विचार रखा है. कोंस्टस का कहना है, 'मैं कुछ खास परेशान नहीं हुआ. दुर्भाग्य से उजी (उस्मान ख्वाजा) का विकेट गिर गया. बचे हुए समय को वह थोड़ा व्यतीत करने की कोशिश कर रहा था. शायद मेरी गलती थी, लेकिन मैच के दौरान ऐसा होता है.'

अपनी बात को आग बढ़ाते हुए युवा बल्लेबाज ने कहा, 'बुमराह को पूरा श्रेय जाता है. अपनी टीम के लिए उन्होंने विकेट चटकाए. जिसके बदौलत पूरी टीम शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही.'

Advertisement

सिडनी में बुमराह से भिड़ गए थे कोंस्टस

सिडनी टेस्ट के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा आखिरी पलों में टाइम वेस्ट कर रहे थे. उस दौरान बुमराह एंड कंपनी उनकी इस हरकत से नाराज हो गई थी. जिसके बाद बुमराह के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने ख्वाजा के इस हरकत की कड़ी आलोचना की थी. जब बुमराह एंड कंपनी ख्वाजा से बात कर रही थी. उसी दौरान कोंस्टस भी बीच में आ गए. जिसके बाद बुमराह और कोंस्टस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. मैच के दौरान ही अगली गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर कोंस्टस के सामने खास अंदाज में जश्न मनाया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार गेंदबाजी के बाद खास अवॉर्ड के लिए नामित हुए जसप्रीत बुमराह
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Grooming Gang: ग्रूमिंग गैंग्स का मुद्दा संसद में गिरा, बिट्रेन सरकार को राहत?
Topics mentioned in this article