Video: सैम कुरेन ने IPL 2023 Auction का सबसे महंगा प्लेयर बनने पर बताई फिलिंग, पंजाब में वापसी पर ये कहा

IPL 2023 Auction: 24 साल के ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) ने कहा कि वह खुश हैं कि पंजाब की टीम (Punjab Kings) में वापसी कर पाए जिसके लिए उन्होंने 2019 में IPL डेब्यू किया था. पंजाब किंग्स का नाम तब किंग्स इलेवन (KXIP) पंजाब था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Sam Curran

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के नीलामी के इतिहास में शुक्रवार को कोच्चि में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने सैम कुरेन (Sam Curran) ने कहा कि वह इस ‘मिनी नीलामी' से पहले रात को सो भी नहीं सके. उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 18.5 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे कुरेन को लेने के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने बोलियां लगाई.

लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी. कुरेन को पंजाब किंग्स (PBKS0 ने रिकॉर्ड रकम के साथ खरीदा है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस 2021 में IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी (Most Expensive Player) बने थे जब राजस्थान रॉयल्स ने तब उनके लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

कुरेन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव - ऑक्शन स्पेशल' में कहा, “मैं बीती रात ज्यादा सो नहीं सका, थोड़ा उत्साहित था, नर्वस भी था कि नीलामी कैसी होगी. लेकिन बहुत खुश हूं और अभिभूत हूं कि मुझे इस राशि में खरीदा गया. मुझे इस राशि की उम्मीद नहीं थी.”

इस 24 साल के ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि पंजाब की टीम (Punjab Kings) में वापसी कर पाए जिसके लिए उन्होंने 2019 में IPL डेब्यू किया था. पंजाब किंग्स का नाम तब किंग्स इलेवन (KXIP) पंजाब था.

कुरेन ने कहा, “निश्चित रूप से जहां से आईपीएल का सफर शुरू किया था, वहीं जाना, जहां चार साल पहले मेरा डेब्यू सीजन था. इसलिए वहां जाना शानदार है और मैं वहां इंग्लैंड के कुछ साथियों के साथ भी रहूंगा.”

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी अलग होगा लेकिन जैसा की मैंने कहा मुझे स्टेडियम के बारे में पता है. मैं मोहाली के मैदान को अच्छे से जानता हूं. जाहिर है कि इससे थोड़ा फायदा मिलेगा, टीम के कुछ परिचित साथी हैं जो मेरी मदद करेंगे. वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैं आत्मविश्वास के साथ इस टूर्नामेंट में जाऊंगा.”

IPL Auction 2023: इंग्लिश खिलाड़ियों ने कमाए करोड़ों, यहाँ जानिए सोल्ड-अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IPL 2023 Auction: सिकंदर रजा हुए मालामाल, पंजाब किंग्स ने इतने रकम में अपनी टीम में शामिल किया

IPL Auction: टीमें अनटेस्टेड प्लेयर्स में करती हैं निवेश - विशेषज्ञ