'डेड बॉल' विवाद पर पूर्व PAK कप्तान की दो टूक, अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ियों के लिए ऐसा कहकर लगाई फटकार

Dead Ball Controversy: पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) 'डेड बॉल' कंट्रोवर्सी पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Former Pakistan captain Salman Butt) ने अपनी राय दी है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, सलमान बट ने पाकिस्तान की हार पर विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान बट्ट का आया रिएक्शन

Dead Ball Controversy: पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) 'डेड बॉल' कंट्रोवर्सी पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Former Pakistan captain Salman Butt) ने अपनी राय दी है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, सलमान बट ने पाकिस्तान की हार पर विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की और कहा कि, जो कुछ भी कंट्रोवर्सी हो रही है वो बेबुवनियाद है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा कि, 'नो बॉल को लेकर काफी कुछ कहा गया है, कई लोगों ने कहा कि कोहली के कहने के बाद नो बॉल का फैसला लिया गया, कुछ लोगों ने कहा कि फ्री हिट पर कोहली के बोल्ड होने के बाद उसे डेड बॉल करार दे देना चाहिए. यहां मुझे दो बातें लगती है, एक तो ये कि लोगों को नियम के बारे में कुछ भी पता नहीं है और दूसरा कि कई लोग चाहते हैं कोहली की उस बेहतरीन पारी को नजरअंदाज किया जाए. ये लोग दोनों टीम के बेहतरीन खेल को नजरअंदाज करने की सोच रखते हैं इसलिए ऐसी बातें लगातार कर रहे हैं. ' 

T20 WC 2022: सिडनी में टीम इंडिया को मिला ठंडा खाना, भारतीय खिलाड़ी भड़के

बता दें कि मैच के दौरान फ्री हिट पर कोहली बोल्ड हो गए थे और फिर भागकर 3 रन ले लिए थे, जिसे अंपायर ने बाई के रूप में भारत को ये 3 रन दिए थे. जिसके बाद काफी बवाल मच गया था. वहीं, जब विवाद आगे बढ़ा तो दिग्गज पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने भी डेड बॉल विवाद पर अपनी राय दी थी और इसे आईसीसी के नियम के अनुसार बताया था. 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी. भारत की जीत में विराट कोहली हीरो बने थे जिन्होंने शानदार नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. कोहली और हार्दिक की पारी के दम पर भारतीय टीम मैच 4 विकेट से जीत पाई थी. अब भारतीय टीम अपना अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरैलैंड के खिलाफ सिडनी में खेलेगी. 

Advertisement

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article