शाहीन अफरीदी नहीं बल्कि इस खिलाडी को बनाना चाहिए बाबर आजम की जगह पाकिस्तान का अगला कप्तान, सलमान बट ने बताया

Salman Butt on Pakistan Next captain, शाहीन अफरीदी के बर्ताव पर भी सवाल खड़े हो गए हैं तो वहीं बाबर की कप्तानी में टीम को चैंपिटन बनानी वाली बात नजर नहीं आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Butt on Pakistan Next captain

Salman Butt on Pakistan Next captain: टी- 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहले ही दौर से बाहर हो गया जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में हलचल मची हुई है. कई दिग्गज बाबर की कप्तानी को पसंद नहीं कर रहे हैं, पूर्व दिग्गजों का मानना है कि बाबर की जगह किसी और को कप्तानी दे देनी चाहिए. वहीं, शाहीन अफरीदी के बर्ताव पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी भी शाहीन अफरीदी के व्यवहार की आलोचना कर चुके हैं, वहीं, अब पूर्व कप्तान सलमान बट ने ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे कम से कम वनडे और टी20 का नया कप्तान बनाया जाना चाहिए. 

सलमान बट ने शान मसूद का नाम सुझाया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा, कि देखिए "पाकिस्तानी क्रिकेट में कुछ ऐसा है जो हम समझ नहीं पा रहे हैं. कौशल होने के बावजूद खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. टीम के नेतृत्व में बदलाव होने चाहिए. ऐसे में मैं निश्चित रूप से शान मसूद को कप्तान बनाऊंगा."

पूर्व पाक कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " कुछ समय के लिए ऐसा कुछ करने की जरूरत है. पाकिस्तान ने लगातार कुछ ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन किया है जिनके अपने अंदरूनी घेरे हैं. इसलिए, आपको ऐसे किसी व्यक्ति की जरूरत है जो इन सभी समूहों और दोस्ती से ऊपर हो और अपनी टीम के लिए सिर्फ सोचे."

Advertisement

पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान होने के अलावा, शान वर्तमान में इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर का नेतृत्व कर रहे हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स का भी नेतृत्व करते हैं.  पिछले साल वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. शाहीन अफरीदी को थोड़े समय के लिए पाकिस्तान का टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को सिर्फ एक टी20 सीरीज के बाद कप्तानी पद से हटा दिया गया था. इसके बाद मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष बनेऔर फिर से बाबर आजम को कप्तान बना दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 के बाद JDU का BJP में विलय हो जाएगा? | Bihar Politics | Bole Bihar