Salman Butt Big Statement: विवादों में फंसने की वजह से जरुर पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सलमान बट का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. मगर उनके बेहतरीन खेल का आज भी हर कोई दीवाना है. मौजूदा समय में वह क्रिकेट से दूर क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर सक्रीय हैं. इसके अलावा घरेलू मैचों में उन्हें कमेंट्री करते हुए भी पाया जाता है. 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने एक बड़े सवाल का काफी खूबसरती के साथ जवाब दिया है. जिसे सुन आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
दरअसल, जब बट से पूछा गया, 'आप कप्तान रहे हैं पाकिस्तान के, आपने पाकिस्तानी टीम को लीड किया है. अगर मैं आपसे पूछूं कि दुनिया में आपको बेस्ट कप्तान कौन लगता है, तो आपका क्या जवाब होगा?'
इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान स्टार ने कहा, 'देखिए मौजूदा हिस्ट्री जो गुजरी है पिछले 15 सालों में उसमें दुनिया का बेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है. वह नंबर एक कप्तान है.'
इसपर एंकर ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, 'पता नहीं मुझे ऐसा क्यों लग रहा था. आप यही जवाब देंगे.' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बट ने कहा, 'टैक्टिकली, स्ट्रेटजिकली उसकी फिजिकल अपीयरेंस अगर आप देखें तो वह कभी भी ओवर एक्साइटेड फिल्ड में आपको नजर नहीं आता है.'
बट ने एक उदाहरण देते हुए समझाया, 'एक मैच था बांग्लादेश के खिलाफ. उन्हें लास्ट बॉल पर एक रन चाहिए था. वह मुकाबला वर्ल्ड कप का था. गेंदबाज के साथ बातचीत और प्लान बनाने के बाद जब गेंदबाज ने भागना शुरू किया तो उसने अपने एक ग्लव्स को निकालकर पीछे की तरफ रख लिया. इसके बाद उसने एक ग्लव्स और एक इनर के माध्यम से गेंद को पकड़कर काफी फुर्ती के साथ बल्लेबाज को रन आउट कर दिया. जिसके बाद वह मैच जीत गए. रन आउट का डिस्टेंस काफी मामूली सा था.'
यह भी पढ़ें- Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग को पार्टी करने की मिली थी सजा, हेड कोच ने डंडे मारकर क्लब से निकाला था बाहर