सलमान बट्ट ने बतायी भारत की विदेशी जमीं पर टेस्ट में सफलता की बड़ी वजह

सलमान बट्ट ने जोर देते हुए कहा कि जब जबकि देश दीर्घकालिक फॉरमैट खेलने से दूर भाग रहे हैं, या बच रहे हैं, तो ऐसे में खिलाड़ी के भीतर इस संस्करण में खेलने की मनोदशा का विकास नहीं हो सकता.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाकी देशों का नजरिया भारत जैसा नहीं-बट्ट
ये देश दीर्घकालिक क्रिकेट खेलने से बच रहे
भारत ने प्लानिंग के तहत काम किया
नयी दिल्ली:

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी धरती पर  पहुंच चुकी है. वॉर्म-अप और नेट सेशन का भी आयोजन हुआ है और खिलाड़ियों की नजर दिसंबर 26 से सेंचुरियन में होने जा रही पहले टेस्ट पर लगी हैं. इसमें दो राय नहीं कि पिछले कुछ सालों में विराट ने कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर टेस्ट फॉरमैट में भारत को खासी सफलता दिलायी है. इस बात को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने एक खास पहलू की और ध्यान दिलाते हुए कहा कि बाकी टीमों ने इस बात पर ध्यान देना बंद कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: सचिन, गावस्कर और क्लार्क का वर्षों पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, अब रूट पारी जारी

जब एक प्रशंसक ने विदेशी जमीं पर भारतीय टीम की सफलता के बारे में पूछा, तो सलमान ने इसकी एक बड़ी  वजह  बीसीसीआई द्वारा प्लानिंग के तहत भारत ए टीम के विदेशी दौरों को तय करना बताया. इस बात ने भारत की अच्छी मदद की. उन्होंने कहा कि भारत को अगर सफलता मिली है, तो उसके लिए उन्होंने तैयारी की है. अगर आप देखते हैं, तो पाएंगे कि भारत ए टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाती है. और अभी भी भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. 

यह भी पढ़ें:   कोहली और द्रवि़ड़ के बीच ऐसी दोस्ती देख फैंस हुए खुश, Video ने जीता लोगों का दिल

Advertisement

पूर्व कप्तान ने कहा कि मैं आपको उदाहरण दूंगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने कुल प्रथमश्रेणी मैचों का एक बड़ा हिस्सा विदेशी जमीं पर खेला है. इसके तहत सिराज ने विदेशी धरती पर चारदिनी मुकाबलों में हिस्ला लिया. यह वह बात है, जो बाकी देश नहीं कर रहे हैं. बाकी देश अपनी ए टीमों को भारत की तरह विदेश नहीं भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले आपने देखा होगा कि ऑस्ट्रेलिया ए टीम पाकिस्तान आया करती थी. यहां तक कि श्रीलंका ए या दक्षिण अफ्रीका टीम पाकिस्तान आती थी. पूर्व ओपनर ने आगे जोर देते हुए कहा कि जब जबकि देश दीर्घकालिक फॉरमैट खेलने से दूर भाग रहे हैं, या बच रहे हैं, तो ऐसे में खिलाड़ी के भीतर इस संस्करण में खेलने की मनोदशा का विकास नहीं हो सकता. ये देश तर्क यह देते हैं कि खिलाड़ी इसके लिए तैयार नहीं है. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट के लिए खिलाड़ी तैयार नहीं किए जा सकते. 

Advertisement

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Adil Hussain ने ही की पहलगाम आतंकियों की मदद, देखें उसका काला चिट्ठा