पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ देने के बाद अब उनका प्रदर्शन सुधर जाएगा. बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 का भी कप्तान बना दिया गया है. हाल ही में रोहित शर्मा ने टी20 में एक फुल टाइम कप्तान के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. अब वनडे में वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में भी कप्तानी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
यह पढें-रोहित के कप्तान बनाए जाने के एक दिन बाद BCCI ने विराट को कहा-थैंक्स
टेस्ट मैचों में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अंजिक्य रहाणे के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उनका अब प्लेइंग इलेवन में भी पूरी सीरीज में बना रहा मुश्किल लग रहा है. सलमान बट ने कहा कि मुझे ये जानकारी कोई बहुत ज्यादा हैरानी नहीं हुई क्योंकि आप लोग देखना अब विराट कोहली के प्रदर्शन में जरूर सुधार देखने को मिलेगा. उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया कि विराट कोहली के उपर ज्यादा वर्कलोड था.
Photo Credit: AFP
सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि ये बात पहले से ही तय थी क्योंकि इस बात का कोई सेंस नहीं बनता कि टी20 टीम का कप्तान कोई और रहे और वनडे फॉर्मेट का कोई और. उन्होंने कहा ये बात सही भी है कि एक खिलाड़ी सफेद बॉल क्रिकेट में टीम की कप्तानी करे और दूसरा लाल गेंद से. सलमान बट ने कहा मुझे लगता है रोहित शर्मा विराट का एकदम सही रिपलेस्टमेंट है.
यह भी पढ़ें- विराट ने नहीं माना बीसीसीआई का यह अनुरोध, तो लेना पड़ा कप्तानी से हटाने का फैसला, गांगुली का खुलासा
विराट कोहली ने हालांकि अपने एक बयान में ये कहा था कि वे सिर्फ टी20 की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं, टेस्ट और टी20 में वे कप्तान बने रहना चाहते हैं, लेकिन खबरें ये भी हैं कि बोर्ड ने विराट को टी20 की कप्तानी ना छोड़ने का अनुरोध किया था जोकि उन्होंने नहीं माना. 2023 का विश्वकप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को अब टीम की अगुवाई करने के लिए कमान पूरी तरह से दे दी है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी
.